Faridabad NCR
इनसो जिला चेयरमेन रवि शर्मा ने पुलिस और सफाईकर्मियों को बांटे सैनीटाईजर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : इनसो जिला चेयरमेन एवं जननायक जनता पार्टी के युवा नेता रवि शर्मा ने आज विश्वव्यापी महामारी करोना से निडर होकर सडक़ और चौक चौराहों पर खड़े पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को सैनीटाईजर बांटे। यह सैनीटाईजर इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगविजय चौटाला द्वारा खासकर कोरोना योद्वाओं के लिए बनाए गए है जोकि हरियाणा के हर जिले में बांटे जा रहे है। इस अवसर पर रवि शर्मा ने कहा कि कोरोना बिमारी को लेकर देश के प्रधानमंत्री और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगविजय चौटाला भी कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़े है तभी तो राष्ट्रीय अध्यक्ष इनसो के तरफ से पूरे हरियाणा में सैनीटाईजर अपने इनसो कार्यकताओं के हाथों से बंटवा रहे है ताकि इस महामारी का पूरी तरह से अंत हो सके। रवि शर्मा ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ सैनीटाईजर बांटना ही नहीं ब्लकि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी करना है। उन्होनें कहा कि लॉकडाऊन पार्ट-2 शुरू हो चुका है जिसे हम सभी को गंभीरता से लेना है। अगर अब भी हम नहीं चेते तो परिणाम बहुत बुरे होगें जिससे देश और प्रदेश को आर्थिक हानि के साथ साथ बहुत बड़ी मानवीय क्षति भी होगी।