Faridabad NCR
सर्दी में ठिठुर रहे लोगों को इनसो जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ने कंबल बांटे
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कडक़ती सर्दी में ठिठुर रहे लोगों को इनसो जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ने अपने सहयोगी सदस्यों के साथ मिलकर गर्म कंलब बांटे। रवि शर्मा ने ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर सर्दी में बैठे बेसहार गरीबों और एनआईटी बस अडड,महारानी माता वैष्णों देवी मंदिर व महाकाली मंदिर के पास कूड़ा बीनने वालो तथा रिक्शा चालकों को कंबल बांटे। इसके अलावा उन्होनें दुकानों के बाहर ठड़ में पहरा दे रहे सिक्योरिटी गार्डों को भी कंबल बांटे। इस मौके पर रवि शर्मा ने कहा कि जिस तरह गर्मी में प्यासे को पानी पिलाने से पुण्य प्राप्त होता है उसी तरह कडकडाती ठडं में गरीबों को गर्म कपड़े बांटने से पुण्य का लाभ प्राप्त होता है। उन्होनें कहा कि उपमुख्यमंत्री दुश्यंत चौटाला और जजपा के प्रधान महासचिव दिगविजय चौटाला के हम सिपाही है जिन्होनें हमेशा गरीबों और बेसहाराओं की मदद करने की हमें प्रेरणा और सीख दी है। उन्होनें कहा कि माता पिता ने हमेशा उन्हें यह संस्कार दिए कि गरीबों की हरसंभव मदद करनी चाहिए ताकि उन्हें किसी चीज की कमी महसूस ना हो और वे जीवन से हार ना मान सकें। रवि शर्मा ने कहा कि समाज के संपन्न लोगों को गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए क्योकि ऐसा करने से उनके मन को शांति के साथ-साथ उनके खजानों में वृद्वि होगी।