Connect with us

Faridabad NCR

इनसो जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

Published

on

Faridaad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अनंगपुर गांव, लकड़पुर गांव, मेवला गांव और अंखीर गांव मे हो रही तोडफ़ोड़ पर रोक व फारेस्ट एक्ट मे संशोधन को लेकर आज इनसो जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ने अपनी टीम के साथ मिलकर जिला उपायुक्त विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपा। रवि शर्मा ने जिला उपायुक्त को बताया कि अनंगपुर गांव का इतिहास सदियों पुराना है। यह गांव हरियाणा की ऐतिहासिक विरासत व सांस्कृतिक पहचान का जीवंत प्रमाण है। ऐसे में इसे विंध्वस्त करने के वजाय संरक्षित किया जाना चाहिए। उन्होनें बताया कि  तोमर (तंवर)वंश के पहले राजा अनंगपाल प्रथम (सी.736-1052 ई) ने खुद को एक स्वतंत्र शासक घोषित किया और 8वीं शताब्दी की शुरुआत में दिल्ली में तोमर वंश की स्थापना की। उन्होंने इस गाँव को अपनी राजधानी बनाई और वहाँ से अपने राज्य का विस्तार किया। उन्होंने अपने शासनकाल में कई महल और मंदिर बनवाए थे,जो आज भी इस गॉव की धरोवर बने हुए है! यह गांव अनंगपुर बांध से भी सुशोभित है। इस समृद्ध इतिहास को संरक्षित करने की आवश्यकता है, मंगर आज इस गांव पर विध्वंस का शोर गूंज रहा है। यह विध्वंस वहां के निवासियों के जीवन व अजीविका को प्रभावित कर रहा है। इसलिए इस विध्वंस को रोकने के लिए आपके तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता है। रवि शर्मा ने कहा कि अतिक्रमण के सम्बंध में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का सम्मान होना चाहिए। लेकिन अनंगपुर गांव, मेवला गाव, लकड़पुर गाव, अंखीर गांव के लोगों की पीड़ा को समझना भी जरूरी है। गांव की कई पीढय़िा दशकों से अपनी अजीविका स्थापित करते आ रही है। लेकिन आज चल रही तोडफ़ोड़ की कार्रवाई ने न केवल उनके घरों का विध्वंस किया है, बल्कि उनकी अजीविका के स्त्रोत्र को भी नष्ट किया जा रहा है। मजबूरी में असहाय ग्रामीण सडक़ पर आ गए है जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग और छोट बच्चे शामिल है। ऐसे में सभी ग्रामवासियों व समाज का अनुरोध है कि गांव अनंगपुर में जारी विध्वंस का तत्काल रोका जाए। ग्रामीणों को अंतरिम राहत और सुरक्षा प्रदान की जा सके। प्रभावित लोगों के लिए पुनर्वास की वैकल्पि व्यवस्था की जाए। वहीं इस समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में सरकार की ओर से ठोस प्रयास किए जाए। लोगों के लिए मानवता के आधार पर इस कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की अपेक्षा हम आपसें कर रहे है। इस मौके पर विशाल, विनय  गौरव, विक्की, सुमित, मयूर, साकित, प्रवीण, राहुल,देवेंद, मनीष, लकी,अंकुश व संतोष मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com