Faridabad NCR
सामाजिक समारोह दिवस के रूप में मनाया गया इनसो स्थापना दिवस

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : इनसो के स्थापना दिवस को आज जजपा कार्यकर्ताओं ने सामाजिक समारोह दिवस के रूप में मनाया गया। फरीदाबाद के सूरजकुंड रोड स्थित गोपाल गौशाला में सुबह भारी संख्या में एकत्रित हुए इनसो व जजपा कार्यकर्ताओं ने गौमाता को गुड़ व हरा चारा खिलाया व इसके बाद जननायक जनता पार्टी के जिला कार्यालय सेक्टर 65 एवं पृथला विधानसभा के जाजरु गांव के सरकारी स्कूल में पहुंचकर सफाई अभियान चलाया।
इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी व इनसो जिला अध्यक्ष रवि शर्मा ने की। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जजपा के वरिष्ठ नेता डॉ के सी बांगड़ एवं चेयरमेन मोहसिन चौधरी ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जजपा का हमेशा से एक लक्ष्य रहा है कि समाज के पिछड़े लोगों की मदद करें। इसी उद्देश्य से इनसो के स्थापना दिवस पर आज पूरे प्रदेश में सामाजिक कार्य किए गए हैं। किसी जिले में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए हैं, तो कहीं गौशालाओं में सेवा, सफाई अभियान और स्वस्थ जॉच शिविर लगाकर इनसो का स्थापना दिवस मनाया। कई जिलों में पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. ताऊ देवीलाल व पूर्व मुख्यमंत्री स्व.ओमप्रकाश चौटाला के द्वारा समाज व प्रदेश के लिए किए गए कार्यों के बारे में कार्यक्रम करके जानकारी दी।
इस अवसर पर जजपा के जिला प्रधान प्रदीप चौधरी, इनसो जिला अध्यक्ष रवि शर्मा , प्रेम सिंह धनकड़, फरीदाबाद के हलका अध्यक्ष नाहर सिंह चौहान, कुलबीर मलिक, जिला प्रवक्ता अनिल ख़ुटेला, जितेंद्र चौधरी, परविंदर सिंह, जय प्रकाश धूल, देवेंद्र बैरागी, शरीफ खान, रणजीत ठाकुर, विशाल तंवर, गौरव बैंसला, विक्की, मनदीप , मनीष, लकी भाटी सद्दाम, सहित भारी संख्या में इनसो व जजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।