Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 29 सितम्बर। बल्लभगढ़ विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पंo मूलचंद शर्मा ने आज सीकरी गांव हो रहे जलभराव और टूटी सड़कों की समस्या को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।
यह बैठक बल्लभगढ़ के खंड स्तरीय लघु सचिवालय में संपन्न हुई।
बैठक में एसडीएम मयंक भारद्वाज भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही बैठक में पंचायत विभाग, नेशनल हाईवे प्राधिकरण (NHAI) और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक में विधायक मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सीकरी एग्जिट क्षेत्र में बने बड़े-बड़े गड्ढों को शीघ्र भरने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।
उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान क्षेत्र में पानी भराव की समस्या को स्थायी रूप से समाप्त करने के लिए प्रभावी जल निकासी प्रणाली विकसित की जाए। बता दे की सीकरी गांव का पानी नेशनल हाईवे पर भरता है जिसकी वजह से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, हर रोज गाड़ियों के एक्सेल और चैंबर टूटते हैं जिससे लोगों को भारी असुविधा होती है।
पिछले दिनों भी सीकरी में इन्हीं गड्ढों में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा कि यदि नेशनल हाईवे की गलती अथवा पंचायत विभाग की गलती के कारण किसी व्यक्ति की जान जाती है तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि देश के सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा देश में हाईवे का जाल बिछाया है और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना पूरे देश में हो रही है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी गलतियों के कारण अधिकारी सरकार की किरकिरी ना कराएं अन्यथा सख्त कार्यवाही अधिकारियों के खिलाफ की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश भर में चौमुखी विकास हो रहा है और पंचायत में यदि किसी प्रकार के कोई भी विकास के फंड में कमी आती है तो सरकार फंड देने के लिए हमेशा तैयार है। जिसके लिए सरकार से सरपंच अधिकारियों के माध्यम से अपनी डिमांड सरकार तक भेजे,जिसका निश्चित ही समाधान होगा।
विधायक ने कहा कि सीकरी में हाईवे पर भरने वाले ग्राम पंचायत क्षेत्र के पानी की निकासी की जिम्मेदारी पंचायत विभाग और संबंधित सरपंच को सौंपी गई है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा पानी निकासी कार्य में जानबूझकर बाधा उत्पन्न की जाती है तो उसके विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए।
बैठक के दौरान खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रियंका रावत, नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट अधिकारी कमलकांत, और थाना प्रभारी सेक्टर-58 विनोद कुमार भी मौजूद रहे। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर सीकरी क्षेत्र में बने सभी गड्ढों को भरा जाए और जल निकासी की व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त किया जाए।
इस कार्य की मॉनिटरिंग एसडीएम मयंक भारद्वाज करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार जनता की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है और क्षेत्र में सड़क एवं निकासी संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे समयबद्ध और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें ताकि सीकरी क्षेत्र के निवासियों को बरसात के मौसम में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
विधायक मूलचंद शर्मा ने इसके अलावा बल्लभगढ़ स्टेट बैंक के पास हाईवे की एग्जिट पर भरने वाले पानी के निकासी से संबंधित समस्या को भी स्थाई रूप से दूर करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बैठक में एसडीएम मयंक भारद्वाज को निर्देश दिए है कि बल्लभगढ़ खंड एवं पृथला विधानसभा के जिन गांवों उन्होंने विधायक कोटे से गोद लिया था उनके विकास कार्यों की भी जांच कराए और कार्यों की गुणवत्ता की भी रिपोर्ट तैयार कराएं। बैठक में पंचायत ऑफिसर के अलावा एसडीओ रामपाल और जेई अजमत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।