Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 17 जुलाई। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा पंo मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के विकास कार्य,पानी निकासी ,सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने जैसे डेवलपमेंट के कार्यों को लेकर आज नगर निगम कमिश्नर श्री धीरेंद्र खड़गटा और बल्लभगढ़ निगम जोन के अधिकारियों के साथ चर्चा की।
निर्देश दिए हैं कि बल्लभगढ़ विधानसभा में बनाए जाने वाले नए सामुदायिक भवन, नए सीवर के कार्य सड़क के कार्य, गली निर्माण के कार्यों को तेज गति के साथ जल्द शुरू कराएं। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों के साथ सरकार द्वारा मंजूर हुए विकास कार्यक्रम के बारे में भी समीक्षा की और कहा कि जो कार्य सरकार ने हाल ही में मंजूर किए हैं उन्हें शुरू कराया जाए उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास के लिए मंजूर किए गए 20 करोड रुपए से होने वाले सभी कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाए।
पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बापू नगर में बनाए जाने वाले सामुदायिक भवन की फाइल प्रकिया को जल्द पूरा कराएं ताकि वहां सामुदायिक भवन बनाया जा सके।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि बापू नगर से सीवर और बरसाती पानी की निकासी के लिए भी जल्द प्लान तैयार करें। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन से कब्जों को भी खाली कराने के निर्देश दिए हैं। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा में सभी डिस्पोजल पर जाकर अधिकारी निरीक्षण करें और मोटरों को चालू रखें ताकि बरसात के दौरान शहर में जलभराव नहीं हो।
निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने विधायक पंo मूलचंद शर्मा को आश्वस्त किया है कि वह बल्लभगढ़ विधानसभा के अंदर होने वाले किसी भी विकास कार्य के साथ साथ साफ सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त कराएंगे ताकि आमजन को बेहतर सुविधाएं प्रशासन की तरफ से मिल सके। उन्होंने कहा कि है सभी अधिकारी और कर्मचारी सहयोग के साथ शहर के विकास में अपनी भूमिका निभाएंगे।
इस मौके पर जॉइंट कमिश्नर करण भदोरिया, अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह, कार्यकारी अभियंता हरीश और एसडीओ अमित चौधरी भी मौजूद रहे।