Faridabad NCR
डी ए वी शताब्दी कॉलेज में अंतर-विभागीय स्तर पावर पाइंट प्रतियोगिता का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एन एच ३ स्थित डी ए वी शताब्दी कॉलेज के बीबीए विभाग द्वारा अंतर-विभागीय स्तर पावर पाइंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उदेश्य विद्यार्थियों के कम्युनिकेशन स्किल्स के साथ बहुमुखी प्रतिभाओं को निखारना था। इस प्रतियोगिता में काॅलेज के अलग-अलग विभाग के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक कर्नल वी के गौर और उधोगपति सुधीर दुआ मौजूद रहे। विजेताओं में प्रथम स्थान दीक्षा भाटी बीएससी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान अंशुल सुदर्शन एमकॉम प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान पारुल कथूरिया एम ए (इंगलिश) प्रथम वर्ष प्राप्त किया। विजेताओं के साथ साथ सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरष्कार से पुरष्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा मौजूद रहे और उन्होंने बताया की इस प्रकार के प्रकार के प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को परखने के साथ सुदृढ़ करने का मौका मिलता है। प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने कार्यक्र्म के संयोजक रश्मि रतुरी और निशा सिंह के साथ सभी आयोजक टीम को ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर डॉ सुनीति आहूजा, मुकेश बंसल, डॉ विरेन्दर भसीन, अंकिता मोहिंद्र, डॉ सुरभि आदि लोग मौजूद रहे।