Faridabad NCR
इंटर रयान रीजनल एथलेटिक मीट का आयोजन बड़े धूमधाम से किया
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2025/02/a0024bcc-de56-4caf-9cc7-0062cecbc163.jpeg)
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : रयान इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स ने 11 से 13 फरवरी तक छत्रसाल स्टेडियम, नई दिल्ली में इंटर-रयान रीजनल एथलेटिक मीट 2025 का आयोजन बड़े धूमधाम से किया। इस भव्य आयोजन ने स्कूल के चेयरमैन, डॉ. ए. एफ. पिंटो और प्रबंध निदेशक, डॉ. मैडम ग्रेस पिंटो के दृष्टिकोण को दर्शाया, जो प्रत्येक रयानाइट के समग्र और सर्वांगीण विकास में विश्वास रखते हैं।
तीन दिवसीय इस खेल महोत्सव का पहला दिन बड़े उत्साह के साथ शुरू हुआ और इसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इनमें शामिल थे – पूर्व खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री श्री विजय गोयल, पूर्व महापौर (दक्षिण दिल्ली नगर निगम) एवं दिल्ली भाजपा की प्रदेश सचिव श्रीमती सुनीता कांगड़ा, कारगिल युद्ध के वीर योद्धा एवं प्रेरक वक्ता कैप्टन अखिलेश सक्सेना, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्य डॉ. ऋचा सूद (संस्थापक प्रधानाचार्य, देहरादून पब्लिक स्कूल, गोविंदपुरम) और खेल कोच श्री रघुनंदन शर्मा।
कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रार्थना और हिंदी तथा अंग्रेजी में स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद, श्री विजय गोयल ने मीट का उद्घाटन किया। अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों के जीवन में खेलों के महत्व को उजागर किया और विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने वाले एथलीटों की सराहना की।
खेल प्रतियोगिता की शुरुआत भव्य मार्च पास्ट से हुई, जहां सभी स्कूलों की टुकड़ियों का नेतृत्व उनके स्कूल कप्तानों ने किया। वे अपने-अपने स्कूल के ध्वज को गर्व के साथ थामे, अनुशासित और समन्वित चाल के साथ आगे बढ़े। शपथ ग्रहण समारोह में सभी खिलाड़ियों ने खेलों की गरिमा और निष्पक्ष खेल भावना बनाए रखने की प्रतिज्ञा ली।
प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न आयु वर्ग की बालिकाओं (18 वर्ष, 16 वर्ष, 14 वर्ष, 12 वर्ष और 10 वर्ष) के लिए खेल स्पर्धाएँ आयोजित की गईं। इन एथलेटिक स्पर्धाओं में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 500 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर दौड़ के साथ लंबी कूद, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो और रिले रेस शामिल थीं। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक तथा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
पहले दिन का यह भव्य आयोजन उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।