Connect with us

Faridabad NCR

इंटर जोनल महाविद्यालय संस्कृत भाषण प्रतियोगिता एवं कोलाज में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को किया सम्मानित

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद द्वारा आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में अन्तर्महाविद्यालय जोनल युवा महोत्सव में महाविद्यालय के संस्कृत भाषण प्रतियोगिता एवं कोलाज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ सविता भगत द्वारा समानित किया गया। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 24,25 मार्च 2022 को आयोजित इस महोत्सव में जोनल स्तर पर क्षेत्रीय युवा महोत्सव में विजयी महाविद्यालयों के सभी प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया था। संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के संस्कृत विभाग की छात्रा नव्या ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जोनल स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इसके अतिरिक्त कोलाज प्रतियोगिता में बी सी ए विभाग की छात्रा कृष्णा ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। बी एस सी संस्कृत विभाग की छात्रा सोनम आर्या ने आर्य कन्या महाविद्यालय गुरुकुल, मोर माजरा (करनाल) द्वारा आयोजित राष्ट्रस्तरीय संस्कृत श्लोकोंच्चारण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर देशभर में महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। इस अवसर पर महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई एवं अपनी शुभ कामनायें दी। उन्होंने कहा कि हमारा महाविद्यालय प्रत्येक वर्ष विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर जोनल युवा महोत्सव में डीन इमा प्रोफेसर मुकेश बंसल के सानिध्य में भाग लेता है एवं प्रत्येक वर्ष अच्छा प्रदर्शन करता है। इस वर्ष कोविड के कारण विद्यार्थियों की तैयारी भी उनके अनुरूप नही हुई फिर भी प्राध्यापकों के दिशा निर्देश में विद्यार्थियों ने बहुत मेहनत की और महाविद्यालय का नाम रोशन किया। संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित शर्मा संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए निरन्तर प्रयासरत रहते हैं और उनके सानिध्य में विद्यार्थी कड़ी मेहनत करते हैं और प्रत्येक क्षेत्र में परिणाम बहुत ही अच्छा रहता है। महाविद्यालय आर्य समाज इकाई के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों में भी संस्कृत विभाग निरंतर अग्रसर रहकर कार्य करता है। इसके लिए डॉ अमित शर्मा बधाई के पात्र हैं। इसके अतिरिक्त इमा से जुड़े सभी प्राध्यापक मैडम आरती, डॉ नीरज सिंह, मैडम वंदना, मैडम ममता आदि बधाई के पात्र हैं जिनके दिशा निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी महाविद्यालय सदैव उत्तम परिणाम लेकर आता है। इस अवसर पर डीन इमा प्रोफेसर मुकेश बंसल, डी एस डब्लू डॉ नरेंद्र दुग्गल,डॉ नीरज सिंह,डॉ अमित शर्मा एवं मैडम वंदना मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com