Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय में Ns3edu कंपनी द्वारा इंटरएक्टिव सेमिनार का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद के राजकीय महाविद्यालय में प्रचार्या डॉ रुचिरा खुल्लर के मार्गदर्शन में जन्नत खत्री द्वारा एक इंटरएक्टिव सेमिनार का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रशासन द्वारा Ns3edu नामक कंपनी की तरफ से आई टीम श्री असीम मिढ़ा, श्री सुमित चौहान व श्री अविनाश सिंह का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज की तरफ़ से डॉ सबीना सिंह और डॉ प्रोमिला काजल ने अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद व्यक्त किया। मुख्य वक्ता के रूप में कंपनी के सी.एम.डी असीम मिढ़ा ने स्लाइड शो व अपने बेहतरीन वक्तव्य के जरिए छात्र छात्राओं के मन में उभर रही अनेको शंकाओं को विराम दिया तथा उन्हें सही जानकारी प्राप्त कराई।
जिसमें कंपनी द्वारा उन्हें बताया कि उन्हें किस तरीके से अपने आप को आई.टी. सेक्टर की कम्पनियों में नौकरी पाने के लिए तैयार करना चाहिए, किस तरीके की कोचिंग लेनी चाहिए और किस तरीके से उन्हें अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए भी आने वाली नौकरियों तथा आने वाली जिंदगी की नई-नई चुनौतियां के लिए तैयार करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान बच्चो का उत्साह बनाए रखने हेतु कंपनी से आई टीम उनके लिए ढेरो उपहार भी ले के आई जो समय समय पर सही जवाब देने वाले बच्चो में वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि छात्रों में इस वक्त सबसे ज्यादा क्रेज ऐसी ही कंपनियों में नौकरियां को लेकर बना हुआ है जिसमें यह सभी सॉफ्टवेयर (Software), एप्लीकेशन, वेब डेवलपमेंट, गेम डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग और कंप्यूटर हार्डवेयर इत्यादि के बारे में जानकारी होना जरूरी है।
आज के दौर की इसी आवश्यकता को समझते हुए भौतिक विभाग की प्राध्यापक जन्नत खत्री ने यह पहल दिखाई है और अपने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमे कंपनी ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों को सॉफ्टवेयर (Software), एप्लीकेशन, वेब डेवलपमेंट, गेम डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग और कंप्यूटर हार्डवेयर से सम्बंधित जरूरी जानकारी से अवगत कराया। कार्यक्रम की आयोजक जन्नत खत्री का मानना है कि आज के युवा में भरपूर प्रतिभा है और मेहनत करने का जज्बा भी है। जरूरत है या कमी है तो केवल सही मार्गदर्शन की। आज के बच्चे नौकरी पाने की रेस में इस तरह से भाग रहे हैं कि वे यही भूल जाते हैं कि उन्हें मेहनत किस दिशा में करनी है और किस प्रतिभा के दम पर उन्हें नौकरी पानी है। जन्नत खत्री का यह भी मानना है कि एक शिक्षक का फर्ज केवल कक्षा तक सीमित नहीं होता है। एक शिक्षक को केवल जानकारी ही नहीं देनी होती है बल्कि अपने छात्रों को इस लायक बनाना होता है कि वे जब कॉलेज या स्कूल से बाहर निकले तो अपने खुद के दम पर ख़ुद को स्थापित कर सके और अपने लिए एक बेहतरीन भविष्य बना सके। इसलिए जरूरी है पढ़ाई और जानकारी के साथ-साथ उन्हें सही मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराने की। कंपनी के सी.एम.डी. ने सफल कार्यक्रम के लिए जन्नत खत्री की तारीफ़ करते हुए कहा कि कॉलेज के बच्चो का सफल होना प्राध्यापक की कार्यप्रणाली पर भी निर्भर रहता है। उन्होंने कहा कि जन्नत खत्री ने जिस तरह कार्यक्रम का संचालन किया है वो बेहद शानदार है इतने कम समय में इतना बड़ा कार्यक्रम आसान नहीं होता। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन में जन्नत खत्री का साथ दिया एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर डॉ दुर्गेश शर्मा व कार्यक्रम को कामयाब बनाने में और सही संचालन में भौतिक विभाग की HOD डॉ पारूल जैन व डॉ नीतू सोरोत ने भी अहम भूमिका निभाई।