Faridabad NCR
डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एन एच 3 स्थित डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्व में भाषा एवं सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषिता को बढ़ावा देना है। अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर कॉलेज के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने अलग-अलग कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता में बी.सी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा कोमल प्रथम स्थान बी.सी.ए की याचना द्वितीय स्थान व निशा गेरा तृतीय स्थान प्राप्त की। इसी क्रम में भाषण प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय वर्ष का छात्र अजय प्रथम स्थान निलेश द्वितीय स्थान व राहुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस में हम सबकी भागीदारी हमारे साहित्य कला एवं संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देगा। कार्यक्रम का संयोजन ममता कुमारी व श्वेता वर्मा की देख-रेख में संपन्न हुआ। इस मौके पर डॉ सुनीति आहूजा, डॉ मुकेश बंसल, डॉ सविता भगत, अरुण भगत, अंजली मनचंदा, उर्वशी सपरा आदि लोग मौजूद रहे।