Faridabad NCR
बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 12 मई। सिविल अस्पताल बल्लभगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया बल्लमगढ़ अस्पताल में हरियाणा एवं एम्स के नर्सिंग कर्मचारियों ने डॉ राकेश कुमार एडिशनल प्रोफेसर की अध्यक्षता में तथा डॉ टी.सी गिडवाल एस.एम.ओ बल्लमगढ़ के द्वारा नर्सिंग जन्म दात्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें नर्सिंग स्टाफ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। मानव सेवा में समर्पित फ्लोरेंस नाइटेंगल की जीवनी के बारे में बताया गया कृमिया वार के दौरान फ्लोरेंस नाइटेंगल द्वारा की गई रोगियों की सेवा से नर्सिंग सेवा की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में दयालपुर एवं छायसा के नर्सिंग स्टॉफ की उपस्थिति भी रही। डॉ राकेश एडिशनल आचार्य एम्स ने भी चिकित्सा के क्षेत्र नर्सिंग समुदाय के कार्य की सराहना की। आज नर्सिंग के क्षेत्र में बहुत शोध हो रहें हैं कार्यक्रम में एम्स बल्लभगढ़ नर्सिंग प्रभारी श्रीमती रमा देवी हरियाणा नर्सिंग प्रभारी श्रीमती रचना यादव सीनियर नर्सिंग अधिकारी नीलम मलिक, रविता सांगवान, पदमा देवी, पूनम सिन्हा, मुकुट लाल शर्मा, राधेश्याम, सरोज देवी, बच्चा ओपड़ी प्रभारी कुसुमलता आदि नर्सिंग स्टॉफ उपस्थित रहा। मंच संचालन नर्सिंग अधिकारी शैरी दास, लिंसी, रवि कुमार ने किया अंत में नर्सिंग अधिकारी मुनेश शर्मा ने कार्यक्रम में पधारें सभी अतिथियों एवं उपस्थित नर्सिंग स्टॉफ पैरा मेडिकल स्टॉफ का धन्यवाद ज्ञापित किया।