Faridabad NCR
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय साधना दिवस
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय साधना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं कॉलेज के प्रांगण में एकत्र हुए और उन्होंने 45 मिनट तक साधना से जुड़ी गतिविधियों जैसे अनुलोम-विलोम, ध्यान, प्रार्थना आदि का पालन किया। इस दौरान उन्होंने सीखा कि जीवन में साधना के माध्यम से किस प्रकार मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सकता है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने छात्रों से साधना के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों बताया कि किस प्रकार वे अपने दैनिक जीवन में साधना की इन क्रियाओं को अपनाकर जीवन में संतुलन स्थापित कर सकते हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन वाणिज्य विभागाध्यक्षा रेखा शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ ओमवीर, वाणिज्य विभाग की डॉ प्रीति झा, डॉ आरती, नेत्र पाल सहित अन्य अध्यापक गण उपस्थित रहे। इस आयोजन में लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया और इसे अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।