Faridabad NCR
जे-सी- बोस विश्वविद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष, रेणु भाटिया; समाजसेवी एवं लेखिका जयमाला तोमर; विधायक, बडखल संविधान, सीमा त्रिखा व अन्य अतिथियों द्वारा की गई। कार्यक्रम को औपचारिक रूप से रश्मि आहूजा के शब्दों के साथ आगे बढ़ाया गया, जिन्होंने महिलाओं और समाज के विकास में उनके योगदान के लिए शब्द कहे। उन्होंने दर्शकों से कहा कि सभी को महिलाओं और उनकी कार्य भावना का सम्मान करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता, मुख्य अतिथि, रेणु भाटिया ने की जिन्होंने महिलाओं के लिए अपने अनमोल वचन प्रस्तुत किए। उन्होंने युवाओं से अपने मूल्यों और नैतिकता के साथ रहने को कहा। साथ ही, उन्होंने माता-पिता से कहा कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नज़र रखनी चाहिए और अपने बच्चों के साथ अधिक से अधिक बातचीत करने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि वे देश का भविष्य हैं।
बाद में, बीटीआई- बिंगे राइट,थिंक ट्वाइस, इन्फ्लुएंस वाइज द्वारा एनजीओ व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, सरू मुखर्जी के साथ मिलकर फैशन शो का आयोजन किया जिसमें अनेक रैंप वॉक प्रस्तुत की गईं।
बाद में, सभी मुख्य अतिथियों का स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया गया। साथ ही, समाज के विकास में योगदान के लिए एनजीओ के दानदाताओं और महिला पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।