Faridabad NCR
8 मार्च को सभी ग्राम पंचायतों में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 06 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सतबीर सिंह की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होने बताया की डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में 8 मार्च 2025 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों में स्पेशल ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जल एवं स्वच्छता के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस अभियान के दौरान मुख्यतः जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, महिला व बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व पी.आर.आई. की मुख्य भूमिका रहेगी। जिनको आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। इस दौरान खण्ड स्तर, ग्राम पंचायत स्तर पर वाश (WASH- Water, Sanitation, and Hygiene) दौड़, अभिनंन्दन समारोह, महिला सभा, महिला हितैशी ग्राम पंचायतों का चयन व प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक प्रदर्शन पैनल चर्चा व कहानी कहने का सत्र, प्रशिक्षण सत्र, स्वयं सहायता समूहों द्वारा मेले का आयोजन आदि गतिविधियों आयोजित की जाएगी। खण्ड स्तर पर जल एवं स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों की महिला सरपंचो को संबंधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।