Faridabad NCR
महिला थाना सेक्टर-16ए फरीदाबाद में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 जून। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महिला थाना सेक्टर-16ए फरीदाबाद में योग का आयोजन किया गया, जिसमें महिला पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व एसएचओ एवं भाजपा नेत्री आशा रानी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम आयोजक पूर्व एसएचओ आशा रानी ने कहा कि शरीर की क्रियाशीलता को बढ़ाने और बेहतर सेहत के लिए योग करना बेहद महत्वपूर्ण है। योग दिवस को मनाने की पहल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी। पूरे विश्व में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया। पिछले करीब डेढ़ साल से दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। इस कोरोना काल में स्वस्थ रहने में योग ने अहम भूमिका निभाई है। वर्तमान समय में लोगों की रूचि योग के प्रति अधिक हुई है और व्यापक तौर पर लोग इसे अपना भी रहे है। योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनायें।
इस अवसर पर महिला थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर गीता (जो योग की अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता और राष्ट्रीय स्तर पर भी अनेक पदक विजेता रही हैं) को सम्मानित किया गया। इनके अलावा योग टीचर रोहित, बबली, निशा और वैशाली को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्रह्माकुमारी बहन मधुबाला ने बताया कि योगा से हम शारीरिक रूप से और योग से हम मानसिक रूप से कैसे स्वस्थ रह सकते हैं। आयोजकों ने सभी को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर एसआई माया, राजकुमारी, पीएसआई स्वीटी, निधि, एएसआई सुमन, बबीता, सुमन, रजनी, सुनीता, एचसी निशा, कविता, सीमा, पूनम, प्रमिला, कमिला, मीतू, मुनिया, सुनीता, शर्मिला, पूनम, सोनिया, पिंकी, रामेहर, सतबीर, कल्लूराम, अवदेश, मुकेश, मनजीत, जयवीर, विजय आदि थाने की टीम ने योग दिवस समारोह में शिरकत की।