Connect with us

Faridabad NCR

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को: जिले के विभिन्न वर्गों की रहेगी सक्रिय भागीदारी

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 19 मई। आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी कड़ी में आज डीसी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजन से संबंधित अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक से पूर्व प्रदेश स्तरीय दिशा-निर्देशों के तहत स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी डीसी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन को एक उत्सव का स्वरूप देकर इसमें सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

डीसी विक्रम सिंह ने जिले में योग दिवस की व्यापक तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शैक्षणिक संस्थान, आंगनवाड़ी केंद्र, एनसीसी/एनएसएस इकाइयां, स्वयंसेवी संगठन तथा जनप्रतिनिधियों व जनसामान्य की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि 21 जून को प्रातः सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम जिला मुख्यालय समेत सभी उपमंडलों, ब्लॉकों व पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि निदेशालय आयुष विभाग हरियाणा की ओर से आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया है। जिसके अंतर्गत 26 मई से 28 मई तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान निर्धारित स्थान पर प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, पी.टी.आई. व डी.पी.ई को प्रशिक्षण (सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षकों, पी.टी.आई. व डी.पी.ई सभी) जिला के आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों व आयुष योग सहायकों, योग समितियों के योग शिक्षकों तथा खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण का समय प्रात: 6 बजे से लेकर 7.30 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के तहत जिला के सभी स्कूलों में आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों व आयुष योग सहायकों, योग समितियों के योग शिक्षकों, प्रवक्ता शारीरिक शिक्षकों, पी.टी.आई. व डी.पी.ई, खेल विभाग के योग ट्रेनर व पुलिस विभाग के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

डीसी ने बताया कि जिला सहित खंड स्तर के प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, सरपंच, पंच अन्य निर्वाचित सदस्य पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, एन.सी.सी. कैडेट, स्काउट कैडेट एवं इच्छुक जन साधारण को प्रशिक्षण सम्बन्धित जिले के आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों व आयुष योग सहायकों, योग समितियों के योग शिक्षकों, प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, पी.टी.आई. व डी.पी.ई, खेल विभाग के योग ट्रेनर एवं पुलिस विभाग को प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा स्टेडियम, खेल मैदान, व्यायामशाला या अन्य उपयुक्त स्थानों पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा।

डीसी ने बताया कि इसी प्रकार जिला स्तर पर मंत्रियों, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, एन.सी.सी. कैडेट, स्काउट कैडेट, नेहरू युवा केन्द्र स्टाफ एवं इच्छुक जन साधारण को योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण जिले के आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों व आयुष योग सहायकों, योग समितियों के योग शिक्षकों तथा खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

डीसी ने बताया कि 20 जून को प्रात:7 बजे से 8 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम के लिए पायलट रिहर्सल सहित जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तर पर योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्कूल, कॉलेज, गुरुकुल, विश्वविद्यालय, जन साधारण, योग संस्थान, पुलिस पर्सनल, एनसीसी कैडेट, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट्स और गाइड्स हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि 21 जून को प्रात: 7 बजे से 8 तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय व खंड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में एसडीएम फरीदाबाद शिखा, सीटीएम अंकित कुमार, सीएमओ जयंत आहूजा, एसीपी राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com