Faridabad NCR
सोशल वर्क के विद्यार्थियों का सर्वोदय फाउंडेशन में इंटर्नशिप हुआ संपन्न
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 मई। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्याला, वाईएमसीए, फरीदाबाद के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के सोशल वर्क अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का सर्वोदय फाउंडेशन में 45 दिन का इंटर्नशिप कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर सर्वोदय अस्पताल सेक्टर-8 फ़रीदाबाद में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ पवन सिंह और सर्वोदय अस्पताल की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अंशु गुप्ता ने शिरकत की और विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम में प्रशिक्षण पूरा कर चुके सोशल वर्क के छात्रों को चेक एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। साथ ही छात्रों को उनके प्रशिक्षण प्रतिवेदन के आंकलन पर पुरस्कार भी दिये गये, जिसमें प्रथम स्थान पर सोशल वर्क के विद्यार्थी साहिल कौशिक व द्वितीय स्थान पर छात्रा फ़ियोना रही ।
इस अवसर पर अस्पताल की मैनेजिंग डायरेक्टर अंशु गुप्ता ने विद्यार्थियों के साथ प्रशिक्षण के दौरान अपने अनुभव के बारे में बताते हुए सभी छात्रों की प्रशंसा की एवं साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। उन्होंने समाज सेवा में अग्रणी देवाश्रय के उत्कृष्ट कार्यों एवं संकल्पों के बारे में बताते हुए कहा कि हमें बेज़ुबान जानवरों की आवाज़ बनाना चाहिए व उनकी सेवा के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयास करने चाहिए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ पवन सिंह ने संस्थान का आभार व्यक्त किया और सभी छात्रों को बधाई दी। डॉ पवन सिंह ने छात्रों को अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी और बताया कि सोशल वर्क के विद्यार्थी होने के नाते हमारी कुछ अतिरिक्त ज़िम्मेदारियां बनती हैं। उन ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए हमें समाज की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी सर्वोदय फाउंडेशन विश्वविद्यालय के साथ मिलकर समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करता रहेगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील तोमर ने विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी सोशल वर्क प्रोग्राम के विद्यार्थियों के माध्यम से मीडिया विभाग समाज कार्यों में अग्रणी बना रहेगा और समाज हित में कार्य करता रहेगा। इस अवसर पर डॉ. ताबिश, डॉ. अखिलेश, सर्वोदय संस्थान से एच.आर. हेड सोनल गुप्ता व बेला गोयल ,प्रियंका आदर्श भी उपस्थित रही।