Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में इंटरव्यू स्किल ट्रैनिग का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्लेसमेंट सेल कन्वीनर डॉ. प्रतिभा चौहान ने प्राचार्य डॉ. एम.के गुप्ता जी के निर्देशन में मैजिक इण्डिया फाउंडेशन के द्वारा दो दिन की इंटरव्यू स्किल ट्रैनिग आयोजित कराई जिस में 50 छात्राओं ने भाग लिया औऱ वुमेन सेल इनचार्ज श्रीमती कविता सैनी ने अपनी देख- रेख में इस ट्रेनिंग को पूर्ण कराया। युथ ट्रेनर रिया और प्लेसमेंट ऑफिसर श्री सुरेंद्र नेगी ने छात्राओं को इंटरव्यू स्किल, कम्यूनिकेशन स्किल, रिज्यूम विवरण, मॉक इंटरव्यू आदि की तैयारी कराईं और बताया कि 28 अप्रैल को मैजिक इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में इन 50 छात्राओं के इंटरव्यू के लिये तीन कम्पनी नेहरू कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव करेंगीं। एस.बी.आई, क्यूज कॉर्पोरेशन (सैमसंग), बजाज कैपिटल विभिन्न पदों के लिये इंटरव्यू लेंगीं। इस ट्रेनिंग के बारे में छात्राओं ने कहा कि उन्होने आत्मविश्वास के साथ अपनी योग्यता को प्रस्तुत करना, व्यक्तित्व विकास, भाषायी कौशल को इस ट्रेनिंग में सीखा है। मैजिक इंडिया फाउंडेशन, प्राचार्य डॉ. एम.के गुप्ता जी, डॉ प्रतिभा चौहान, डॉ. राजेंद्र कुमार, श्रीमती कविता सैनी, ट्रेनर रिया ने सभी छात्राओं को इंटरव्यू के लिए शुभकामनाएं दीं।