Connect with us

Faridabad NCR

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता का परिचय दे : ङा. एमपी सिंह

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता का परिचय देना जरूरी है सरकार द्वारा जनहित में जारी दिशा-निर्देशों का मन से पालन करना जरूरी है ऐसा देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि आपकी छोटी-छोटी गलतियों से परिवारी जनों पड़ोसियों देशवासियों का जीवन खतरे में पड़ सकता है इस वायरस से पीड़ित व्यक्ति यदि किसी भी वस्तु को छूता है तो उसमें कोरोना का संक्रमण आ जाता है यदि अनजाने में कोई बच्चा बूढ़ा जवान दिव्यांग असहाय सूरदास छू लेता है तो वह भी कोरोना से ग्रसित हो जाता है इसलिए अनायास किसी भी वस्तु को छूना नहीं चाहिए यदि कोई बीमार व्यक्ति है तो उस से 1 मीटर की दूरी बनाकर रखनी चाहिए वार्तालाप करते समय मास्क का प्रयोग करना चाहिए तथा बाहर से घर में प्रवेश करते समय अपने आपको सैनिटाइज करना चाहिए डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि इसको बिल्कुल भी हल्के में ना लें इटली और चीन जैसे शहर से सीख ले और अपने भारत देश को बचाने की कोशिश करें यह हम सब भारतवासियों की जिम्मेदारी है  हम सभी को अपनी जिम्मेदारी को निभाना चाहिए लॉक डाउन में अपने परिवारी जनों के साथ अपने घरों में रहना चाहिए कुछ दिनों के लिए घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए बहुत जरूरी कार्य के लिए ही घर से बाहर निकले शहर व सड़क का जायजा लेने के लिए बाहर ना निकले जब प्रकृति की तरफ से ऐसा समय आ ही गया है तो उसका सदुपयोग करना चाहिए सिर्फ अधिकतम खा पीकर वजन को ही नहीं बढ़ाना चाहिए बल्कि अनुशासन में रहकर पेंडिंग कार्यों को पूरा करना चाहिए और भविष्य की योजना तैयार करनी चाहिए अपनी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए परिवारी जनों के साथ वैल्यू एंड एथिक्स की बात करनी चाहिए संस्कार के लिए यह बहुत अच्छा समय है विद्यार्थियों के लिए पुनरावृति का समय है अनेकों लोग अनेकों प्रकार की बातें कर रहे हैं लेकिन आप खुद में बहुत समझदार हैं आपको पता है क्या सही है और क्या गलत है क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए कुछ ऐसा करें जिससे आपका और देशवासियों का कल्याण हो कोई किसी के लिए परेशानी ना खड़ी करें जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का सहयोग दें

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com