Faridabad NCR
बुजुर्ग का पर्स लौटाकर किया ईमानदारी का दिया परिचय
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 13 जनवरी। लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में कार्यरत रजिस्ट्रेशन क्लर्क अजय संधू जब अपनी ड्यूटी पर तैनात थे तो उसी समय उन्हें वहां एक पर्स पड़ा दिखाई दिया। पर्स खोलकर देखा तो उसमें करीब दस हजार रुपये, पैन कार्ड, आधार कार्ड और एटीएम कार्ड सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। उन्होंने आधार कार्ड पर मौजूद मोबाईल नंबर के जरिए पर्स के मालिक सैनिक कालोनी निवासी जगदीश कुमार से संपर्क किया। उधर जगदीश कुमार पर्स गुम होने से परेशान इधर-उधर घूम रहे थे।
इसके बाद जब जगदीश कुमार सरल केंद्र पहुंचे तो अजय संधू ने उन्हें उनका पर्स लौटाया। इस पर जगदीश कुमार उनका धन्यवाद करने के लिए एसडीएम जितेंद्र कुमार से मिले। उन्होंने कहा कि वह पर्स गुम होने से काफी परेशान थे और सरल केंद्र के कर्मचारी ने यह पर्स लौटाकर उन्हें ईमानदारी का परिचय दिया है। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने भी इस ईमानदारी के लिए सरल केंद्र के रजिस्ट्रेशन क्लर्क की पीठ थपथपाई।