Faridabad NCR
डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में छात्रों ने सीखा गलत सूचनाओं की जाँच पड़ताल करना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आज चारों ओर सूचनाओं की भरमार है और आज सभी लोग सोशल मीडिया पर पब्लिशर बन गये है लेकिन किसी भी सूचना को आगे भेजने से पूर्व तथ्यों की जाँच पड़ताल जरूरी है तथ्यों की कसौटी पर सूचनाओं की जाँच पड़ताल करना आज कल की बड़ी चुनौती बन गई है। इसी चुनौती का सामना करने के बारे में काॅलेज के छात्र छात्राओं को अवगत कराने के उद्देश्य से बी.काॅम (एस.एफ.एस) विभाग द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार की मुख्य वक्ता ‘‘फैक्ट्शाला’’ संस्था की प्रशिक्षक एव बी.ए (जनरल एवं मास कम्युनिकेशन) की प्रवक्ता मिस रचना कसाना थी। फैक्ट्शाला भारत में गूगल के सहयोग से सूचना साक्षरता कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्था है। जिसका उद्देश्य गलत एवं भ्रमित सूचनाओं के विरूद्व समाचार एवं सूचना साक्षरता के माध्यम से भारतीय नागरिकों को सचेत एवं जागरूक कराना है। जूम प्लेटफार्म पर आयोजित इस वेबिनार में मिस रचना कसाना ने छात्र छात्राओं को बताया कि गलत सूचना किया होती है और कैसे गलत सूचनाओं को फोटो, विडियो, पोस्टरों को जाँचा परखा जाता है कि वास्तव में सूचना का सही स्रोत क्या है। काॅलेज की कार्यकारी प्राचार्या डाॅ. सविता भगत ने वर्तमान समय में सूचनाओं की विश्वसनीयता की परख के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा की। कार्यक्रम के संयोजक मिस्टर मुकेश बंसल जो वाणिज्य (एस.एफ.एस) संकाय के कोऑर्डिनेटर है, ने बताया कि आजकल इस क्षेत्र में तमाम संगठन और संस्थाए कार्यरत है जिनकी मदद से फोटो और विडियों की सच्चाई की परख की जा सकती है। मिस ललिता ढींगरा, डाॅ. सोनिया नरूला, डाॅ. प्रीति झा, मि. ई.एच अंसारी और मिस राखी बधावन ने इस वेबिनार में कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में पूरी जिम्मेदारी निभायी। इस वेबिनार में वाणिज्य विभाग के 92 विद्यार्थियों और 20 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।