Faridabad NCR
50 विद्यार्थियों में से 35 छात्राओं को स्कॉलरशिप मिलना गौरव की बात : चेयरमैन धर्मपाल यादव

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : ग्रेटर फरीदाबाद घरौंडा स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कॉलरशिप उत्सव का आयोजन किया गया। जहां लगभग 50 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप मिली। जिसमें लगभग 35 छात्राएं और 15 छात्र शामिल रहें। इस क्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। नन्हें-मुन्नों द्वारा कृष्ण बाल लीलाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि हमेशा उनका उद्देश्य रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में छात्राएं आगे रहें और इसी क्रम में उनका विद्यालय समय-समय पर छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। चेयरमैन यादव ने कहा कि आज बेहद ही खुशी का दिन है कि मैं अपने विद्यालय में 50 विद्यार्थियों में से लगभग 35 छात्राओं को स्कॉलरशिप दे पा रहा हूं। यह विद्यालय और मेरे लिए गौरव की बात है।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय के निदेशक शम्मी यादव ने कहा कि उनके विद्यालय में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न आयोजन करता है। इसी क्रम में उनके विद्यालय में आज 50 विद्यार्थियों को करीब पांच लाख रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की है। जिसके चलते आज विद्यालय में उत्सव का माहौल रहा। जहां विद्यार्थी स्कॉलरशिप पाकर काफी खुश है। इस स्कॉलरशिप आयोजन में मुख्य रूप से चेयरमैन धर्मपाल यादव के साथ विद्यालय के डायरेक्टर शम्मी यादव, डायरेक्टर सुनिता यादव, घरौंडा विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा मलिक, सेक्टर दो विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल श्वेता की उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल रेखा मलिक से कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावकों और अतिथि का विद्यालय में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।