Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जिला डिस्ट्रिक्ट व सेशन जज श्री दीपक गुप्ता जी के निदेशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फ़रीदाबाद के चीफ जुडिशल मैजिस्ट्रेट श्री मंगलेश कुमार चौबे जी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) के द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण समारोह 2020 का आयोजन सिही गेट नियर सीताराम मन्दिर बल्लबगढ़, आपका अपना पार्क तथा गुरू दोर्णाचार्य पार्क हाउसिंग बोर्ड कॉलौनी सैक्टर-55 फरीदाबाद व अग्रसेन पार्क नियर गुरुद्वारा चावला कॉलोनी, बल्लबगढ़ में नीम, शीशम, अमरूद, सफेदा, शहतूत, व अन्य कई प्रकार के पेड़ लगाये गये व काफी पौधे लोगों में बाटे भी गए।
हमारे आदरणीय अधिवक्ता संजय कुमार गुप्ता जी कोऑर्डिनेटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला फरीदाबाद की देखरेख में वृक्षारोपण 2020 का कार्यक्रम जिला फरीदाबाद में चलाया जा रहा है
जिसमे टीम रोड सेफ्टी ओमनी फॉउंडेशन (रजि.) से श्री सतीश कुमार, अमित चौधरी, विजेंदर सिंह सैनी, सरदार देवेंदर सिंह, एडवोकेट बी एस विरदी, विवेक चंडोक, राकेश कुमार, जसवीर सिंह, हरमीत कौर, परमजीत कौर,ट्रैफिक ताऊ श्री वीरेंद्र बल्हारा, श्री बजरंग लाल तोषनीवाल, राजेंद्र प्रसाद , सुरेंद्र पाल सिंह, सुशील यादव, महेश कुमार , छैलू सिंह, राजवीर ठाकुर वकील साहब व आरडब्लूए सेक्टर 55 की पूरी टीम का भरपूर सहयोग मिला रोड सेफ्टी की टीम ने पेड़ों के बारे में, करोना एवं सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक भी किया गया उनको समझाया गया कि आपका जीवन बिना पेड़ के अधूरा है इसलिए कहीं ना कहीं पेड़ अवश्य लगाएं क्योंकि पेड़ ही गर्मी में छाया देता है धूप से बचाता है सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें हमेशा प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें इसके अलावा करोना महामारी के बारे में लोगों को समझाया गया कि आप मास्क पहन कर निकले सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें हाथ पैर धोते रहें अपना विशेष ध्यान रखें अपने आसपास का विशेष ध्यान रखें और हमेशा खुश रहें अपने आसपास के लोगों को जागरूक करते हैं यही सच्चा जीवन है क्योंकि सावधानी हटी दुर्घटना घटी