Faridabad NCR
शहीदों की बदौलत ही हम ले रहे हैं स्वतंत्रता की सांसें : पं. टेकचंद शर्मा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गांव मोहना के कारगिल शहीद विरेंद्र सिंह की प्रतिमा पंचामृत अभिषेक किया गया। इस दौरान शहीद विरेंद्र सिंह के बड़े भाई मास्टर बिजेंद्र व स्वतंत्रता सेनानी लोचीराम के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने शिरकत की और डा. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। श्री शर्मा ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है। उन्होंने कहा कि शहीद किसी जाती, प्रांत का नही राष्ट्र की शान होता है, हमें गर्व है ऐसे नौजवानों, और वतन के दीवानों पर जिनकी शहादत की बदौलत आज हम आजादी से खुलकर सांस ले रहे हैं। इस दौरान पूर्व विधायक प. टेकचंद शर्मा ने गांव मोहना की गलियों और मार्किट में होते हुए देशभक्ति के नारों से सराबोर तिरंगा यात्रा निकाली। इस तिरंगा यात्रा में उनके साथ डा तेजपाल शर्मा, रमन सरपंच मोहना, पूर्व सरपंच निशांत हुड्डा, पूर्व सरपंच देवा तंवर, पूर्व सरपंच सरफुद्दीन, पूर्व सरपंच रोहतास, पूर्व सरपंच सचिन मंडौतिया, पूर्व सरपंच राजेंद्र शर्मा, सोनू सरपंच, नरेंद्र अत्री चैयरमैन, उम्मेद तंवर नंबरदार, ब्लॉक सदस्य राजकुमार बाल्मिकी व सुनील कुमार मनोज भाटी, मनोज रावत, भूदेव शर्मा, सुरेंद्र तंवर ज्ञान सैनी, प्रेम तेवतिया, इकराम खान, पंडित हरिओम, बीरसिंह तंवर, भोजराज पंच, अनुज भाटी, नितिन कौशिक, विशाल कौशिक, अजीत तंवर, दिनेश तंवर, भारत तंवर, योगेश रावत, रोहतास मोहना, प्रमोद मोहना सहित आसपास के गांवों की सरदारी के साथ-साथ गणमान्य लोग मौजूद थे।