Connect with us

Faridabad NCR

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में छोटू राम जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ 

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 24 नवंबर। दीनबंधु छोटू राम की 142वीं जयंती के अवसर पर जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के साहित्य और भाषा विभाग द्वारा अविभाजित पंजाब किसान नेता सर छोटू राम के जन्म के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग द्वारा एक अकादमिक कार्यक्रम श्रृंखला का शुभारंभ किया गया जो समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों से संबंधित मुद्दों को संबोधित करेगी। कार्यक्रम में व्याख्यान, कविता सत्र, गायन और प्रदर्शन शामिल रहे।
कार्यक्रम संयोजक प्रो. दिव्यज्योति सिंह ने डीन प्रो पूनम सिंघल तथा विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल मिश्रा की ओर से प्रतिभागियों का स्वागत किया। यह कार्यक्रम डॉ. नीलिमा प्रकाश द्वारा प्रासंगिक विषय पर चर्चा के साथ शुरू हुआ। इसके बाद पूजा द्वारा मुंशी प्रेमचंद की लघु कृति सद्गति का कथात्मक विश्लेषण किया गया। इस अवसर पर ममता बंसल द्वारा प्रसिद्ध पंजाबी कवि पाश की एक मार्मिक कविता का पाठ किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रसिद्ध उर्दू कवि फैज और हबीब जालिब की कविताओं के साथ हुआ, जिसकी प्रस्तुति एमए रहमानी द्वारा दी गई। सर छोटू राम के जीवन पर उनके समय की अग्रणी नीतियों और अनुकरणीय प्रशासन के बारे में डॉ. दिव्यज्योति ने एक स्व-रचित हिंदी कविता सुनाई।
इस अवसर पर कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. मुनीश वशिष्ठ, इलेक्ट्रिकल विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप डिमरी, फिजिक्स विभाग की अध्यक्ष प्रो. सोनिया बंसल, डॉ. अनुराधा शर्मा, डॉ. मनीषा गर्ग, डॉ. अनुज, डॉ. एमके यादव, डॉ. ओम पाल ने हिस्सा लिया तथा सर छोटू राम को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद गुप्ता, लाइब्रेरियन डॉ. पीएन बाजपेयी, डॉ. सतविंदर, डॉ. रीना, डाॅ ज्योति मोर, रचिता रावत, अमित और विशाल भी उपस्थित थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com