Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 16 अगस्त। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा जिला रेड क्रॉस फरीदाबाद और मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से आज परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 21 अगस्त, 2024 को निर्धारित विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह से पहले की गतिविधियों की श्रृंखला का हिस्सा था।
कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के. तोमर की ओर से छात्र कल्याण के डीन प्रो. मुनीश वशिष्ठ और जिला रेड क्रॉस सोसायटी, फरीदाबाद के सचिव श्री बिजेंद्र सोरोत द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने रक्तदान के महत्व पर बल दिया और विद्यार्थियों को सक्रिय रूप से रक्तदान गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
शिविर का आयोजन जिला रेड क्रॉस टीम के तकनीकी सहयोग से किया गया। इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस के सचिव श्री बिजेंद्र सोरोत, जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री पुरुषोत्तम सैनी, श्री विमल खंडेलवाल, विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण कार्यालय और वाईआरसी टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
शिविर में विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों सहित 70 से अधिक ने हिस्सा लिया तथा स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदाताओं और वालंटियर्स को उनके निस्वार्थ योगदान के लिए प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वाईआरसी सेल समन्वयक डॉ. डाॅ नविश कटारिया ने वाईआरसी काउंसलर और स्वयंसेवकों के साथ शिविर का समन्वय किया। कुलपति प्रो. एस.के. तोमर ने रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और इस महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य में योगदान देने के उनके प्रयासों की सराहना की।