Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय और इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग पर अखिल भारतीय संगोष्ठी का आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 7 मार्च। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) – फरीदाबाद लोकल सेंटर के सहयोग से ‘फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्सः वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोग’ विषयवस्तु पर दो दिवसीय अखिल भारतीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शिक्षाविदों, उद्यमियों तथा शोधकर्ताओं द्वारा फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स में अत्याधुनिक प्रगति और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी परिवर्तनकारी क्षमता का पता लगाने को लेकर चर्चा की जा रही है।
संगोष्ठी की शुरुआत पारंपरिक सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसके उपरांत अतिथि वक्ताओं को सम्मान स्वरूप प्रतीकात्मक पौधा भेंट किया गया। आईईआई फरीदाबाद लोकल सेंटर के अध्यक्ष इंजीनियर आईएस ओबेरॉय ने स्वागतीय संबोधन में आधुनिक तकनीकी प्रगति में फ्लेक्सिबल इलेक्ट्रॉनिक्स की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया। इससे पहले, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष और आयोजन सचिव प्रो. मुनीश वशिष्ठ ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में नवाचार को बढ़ावा देने पर संगोष्ठी की विषयवस्तु को रेखांकित किया।
मुख्य अतिथि, फैबटेक टेक्नोलॉजीज इंटरनेशनल लिमिटेड के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी श्री तेजवीर सिंह ने अगली पीढ़ी के संचार, स्मार्ट उपकरणों और स्थायी ऊर्जा समाधानों में अनुप्रयोगों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उद्यमी श्री विनोद कुमार राजपाल, निदेशक, सुभम लिफ्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और श्री असीम गिल, वाइस प्रेजिडेंट, योगीजी डिजी ने आईओटी, स्वास्थ्य सेवा और स्मार्ट प्रौद्योगिकियों पर व्यावहारिक जानकारी साझा की।
अपने संदेश में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने संगोष्ठी के आयोजन को लेकर पहल की सराहना की और प्रतिभागियों से भविष्य की सफलताओं के लिए सार्थक सहयोग देने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान संगोष्ठी की स्मारिका का अनावरण भी किया गया। उद्घाटन सत्र के समापन पर आईईआई फरीदाबाद के मानद सचिव प्रो. प्रदीप डिमरी के धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आयोजन समिति द्वारा गणमान्य व्यक्तियों, वक्ताओं और प्रायोजकों को उनके योगदान के लिए स्मृति चिन्ह और प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।