Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय द्वारा छात्रा वंशिका की स्मृति में एक शोक सभा का आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 11 अगस्त। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के शकुंतलम हॉल में आज, दिनांक 11 अगस्त, 2025 को प्रातः 11:00 बजे, तृतीय वर्ष बी.टेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) की छात्रा वंशिका की स्मृति में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिनका दुखद निधन 9 अगस्त, 2025 को हुआ था।
शोक सभा में कुलगुरु प्रो. सुशील कुमार तोमर, कुलसचिव प्रो. अजय रँगा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. अरविंद गुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
विश्वविद्यालय द्वारा वंशिका के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त की गयी और दिवंगत छात्रा के स्मृति में विश्वविद्यालय में 11 अगस्त, 2025 को सभी शिक्षण गतिविधियों को स्थगित रखा गया।