Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में विश्व क्वांटम दिवस पर परमाणु हथियारों पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 9 मई। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने आज विश्व क्वांटम दिवस के उपलक्ष्य में अल्बर्ट आइंस्टीन के प्रसिद्ध समीकरण E=mc² और परमाणु बम में उत्पन्न ऊर्जा पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रख्यात भौतिक विज्ञानी और आईआईटी दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर डॉ. अजॉय घटक ने “आइंस्टीन, E=mc² और परमाणु बम” शीर्षक से एक विचारोत्तेजक व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. मनीषा गर्ग, निदेशक (अनुसंधान और विकास), द्वारा मुख्य वक्ता के स्वागत के साथ हुई, जिसके बाद उन्होंने प्रो. घटक के शानदार शैक्षणिक करियर और भौतिकी के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला।
अपने व्याख्यान में, प्रो. घटक ने E=mc² के ऐतिहासिक, वैज्ञानिक और नैतिक पहलुओं पर गहन चर्चा की, और इसे परमाणु हथियारों के विकास से जोड़ा। उन्होंने 20वीं सदी के प्रारंभ में क्वांटम भौतिकी के विकास और इसके विज्ञान एवं समाज पर गहरे प्रभावों को भी रेखांकित किया।
यह व्याख्यान अत्यंत आकर्षक रहा और इसमें बड़ी संख्या में संकाय सदस्यों, शोध विद्वानों और विभिन्न विभागों के छात्रों ने भाग लिया। प्रो. घटक की प्रस्तुति की स्पष्टता और गहराई की व्यापक सराहना की गई। इसके बाद आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में दर्शकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का समापन प्रो. घटक के प्रेरक व्याख्यान और सभी प्रतिभागियों के योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।