Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी साहिल कौशिक ‘स्काई’ को प्रदेश में मिला तृतीय स्थान
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 7 जनवरी। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के विद्यार्थी साहिल कौशिक ‘स्काई’ ने भाषण प्रतियोगिता में प्रदेश में तृतीय पुरुस्कार जीत कर विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया है। जिसमें मुख्य मंत्री के सलाहकार द्वारा सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट, नकद एवं ट्रॉफी प्रदान किए गए। प्रदेश स्तर पर तृतीय पुरुस्कार प्राप्त करने पर कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थी साहिल कौशिक की इस उपलब्धि पर मीडिया विभाग को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात बताई। अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागीदारी करना और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना विद्यार्थी जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने साहिल कौशिक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने एमएजेएमसी के विद्यार्थी साहिल कौशिक को प्रदेश स्तर पर ‘विकसित भारत’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता में तृतीय पुरुस्कार जीतने पर बधाई देते हुए इसे विभाग की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थी को बहुमुंखी प्रतिभावान होना चाहिए। सृजन, लेखन के साथ साथ ओजस्वी वक्ता जैसे गुण भविष्य के पत्रकार के लिए उसके कैरियर को स्थापित करने में विशेष भूमिका होती है। प्रदेश स्तरीय तृतीय पुरस्कार विजेता साहिल कौशिक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने मीडिया विभाग के अध्यापकों, विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव और अपने माता पिता से मिले प्रोत्साहन एवं आशीर्वाद को बताया।
गत दिनों पलवल में आयोजित तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय युवा उत्सव में हरियाणा प्रदेश के सभी 22 जिलों से स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों से लगभग एक हजार विद्यार्थियों ने भागीदारी की। जिसका उद्घाटन खेल मंत्री गौरव गौतम और खाद्य एवं अपूर्तिमंत्री राजेश नागर ने किया और समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मिनिस्टर विपुल गोयल उपस्थित हुए। इस युवा उत्सव में, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फोटोग्राफी, कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता सम्बन्धित 10 से ज्यादा स्पर्धाओं में युवा प्रतिभागी शामिल हुए। इसमें एक विज्ञान मेला के एक तकनीकी कार्यक्रम में जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर मुनीश वशिष्ठ एवं प्रोफ़ेसर संजय निर्णायक की भूमिका में रहे। इस उत्सव में मुख्यमंत्री नायब सेनी, ख़राब मौसम के चलते नहीं पहुंच पाए थे उन्होंने अपने वीडियो संदेश में सभी प्रतिभागियों के लिए मंगल कामना करते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं भेजी।