Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तोमर को गुरुग्राम विवि. और श्री विश्वकर्मा कौशल विवि. का अतिरिक्त कार्यभार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 25 जनवरी। हरियाणा सरकार ने जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर को उनके वर्तमान दायित्वों के अलावा गुरुग्राम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम और श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, पलवल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
इस आशय की सरकारी अधिसूचना हरियाणा राजभवन, चंडीगढ़ द्वारा जारी की गई है। प्रो. तोमर को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। गुरुग्राम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम में निवर्तमान कुलपति प्रो. दिनेश कुमार और श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, पलवल में श्री राज नेहरू का कार्यकाल पूरा होने के बाद दोनों विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद रिक्त हो गए थे। प्रो. तोमर ने दो प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों का कार्यभार दिये जाने पर राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय के प्रति आभार व्यक्त किया है।
जाने-माने गणितज्ञ प्रो. तोमर पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में गणित के प्रोफेसर हैं। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय में डीन इंस्ट्रक्शन, डीन स्टूडेंट वेलफेयर और डीन रिसर्च सहित कई विभिन्न पदों पर भी काम किया है। शैक्षणिक एवं प्रशासनिक पदों पर प्रो. तोमर 35 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते है। वह शिक्षाविद के साथ-साथ शोधकर्ता के रूप में पहचान रखते है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रमुख शोध पत्रिकाओं में उनके 130 से अधिक प्रकाशन हैं, और उन्होंने देश और विदेश में 150 से अधिक व्याख्यान दिए हैं, जिसमें उनकी शोध रुचियों से संबंधित विभिन्न विषय शामिल हैं। वह भारत की राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के निर्वाचित फेलो हैं। गणित के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय भौतिक विज्ञान अकादमी द्वारा फेलोशिप पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।