Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विभाग द्वारा ‘मॉक’ प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 9 मई। जे.सी. बोस विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा महर्षि नारद मीडिया स्टूडियो में एक प्रभावशाली मॉक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को पत्रकारिता, जनसंपर्क तथा मीडिया संचालन की वास्तविक प्रक्रिया से परिचित कराना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जनसंपर्क अधिकारी मूर्ति दलाल तथा विशेष अतिथि प्रोफ़ेसर नीलम तुर्क रहीं।
मुख्य अतिथि जिला जनसंपर्क अधिकारी मूर्ति दलाल ने इस मॉक प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और इस आयोजन को और बेहतर बनाने के लिए महत्त्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। यह एक जिम्मेदारी, तथ्य एवं सत्य के साथ राष्ट्रहित में किए जाने वाला कार्य है।
राष्ट्रीय आपदा में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने भी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की व्यावहारिक पहल विद्यार्थियों को जनसंपर्क और मीडिया क्षेत्र की वास्तविक दुनिया से जोड़ती है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वे भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होते हैं। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य में कहा कि राष्ट्रीय आपदा के दौरान पत्रकारिता राष्ट्रहित में सजग प्रहरी की तरह होती है। पत्रकारिता भी एक प्रकार की देशभक्ति है।
विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पवन सिंह ने इस मॉक प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए बताया कि विभाग पिछले चार वर्षों से इस मॉक कॉन्फ्रेंस का नियमित रूप से आयोजन करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों से विद्यार्थियों को अपने भविष्य की दिशा अधिक स्पष्ट रूप से समझने का अवसर प्राप्त होगा।
कार्यक्रम समन्वयक सहायक प्रोफेसर डॉ. सोनिया हुड्डा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उपस्थित विद्यार्थियों की टीमों की जानकारी दी तथा मॉक प्रेस कॉन्फ्रेंस के उद्देश्य की विस्तृत जानकारी देते हुए पुरस्कार वितरण की प्रक्रिया का संक्षिप्त परिचय भी कराया। कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न टीमों द्वारा प्रस्तुत परियोजनाओं से हुई, जिनमें पत्रकारिता, डिज़ाइन, जनसंपर्क तथा मीडिया नवाचार के क्षेत्र में विविध पहलुओं पर कार्य किया गया।