Gurugram Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित ‘मिशन बुनियाद’ परीक्षा में जैकबपुरा गुड़गाँव सरकारी कन्या विद्यालय की नवमी कक्षा की छात्राएँ जिनमें जया सुपुत्री घनश्याम चौबे, अंकिता सुपुत्री भुवत प्रजापति, पुष्पा सुपुत्री दिलीप पंडित, पुष्पा सुपुत्री कमलेश शाह, शिवानी सुपुत्री मनोज राम, खुशी सुपुत्री अभिषेक यादव, प्रतिज्ञा सुपुत्री केशव, प्रिया रावत सुपुत्री कमलेश रावत, सेजल सुपुत्री अजय कुमार ने सफलता प्राप्त करके विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रोशन किया।
‘मिशन बुनियाद’ हरियाणा सरकार की एक ऐसी पहल है जो स्कूल शिक्षा विभाग और विकल्प फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई है। यह सरकारी स्कूलों के छात्रों को मजबूत बनाने और उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए प्रारम्भ की गई है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार कण्व जी ने प्रात: कालीन सभा में छात्राओं को सम्मानित किया और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।