Connect with us

Faridabad NCR

जैकबपुरा सरकारी स्कूल डिजिटल मेले का आयोजन किया गया

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 05 दिसंबर। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम के प्रांगण में एस.सी.ई.आर.टी गुरुग्राम के मार्गदर्शन में नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत एक टैक स्किल क्लब गठन किया गया।

इस क्लब के तत्वावधान में एक डिजिटल मेले का आयोजन किया गया।
इस मेले में विद्यार्थियों व शिक्षकों को स्कूली शिक्षा में उनके लिए मददगार साबित होने वाली विभिन्न ऐप्स से उन्हें अवगत कराया गया।

विद्यालय की कंप्यूटर विज्ञान की प्राध्यापिका डॉक्टर प्रीति अग्रवाल द्वारा इन ऐप्स के माध्यम से विद्यार्थियों को शैक्षणिक स्तर को सुधारने व तकनीकी रूप से सक्षम बनने की विधियाँ साझा की गई।

टैक स्किल क्लब के विद्यार्थी सदस्यों द्वारा ई- विषयों के चार्ट व रंगोली के माध्यम से विभिन्न डिजिटल ऐप्स के क्रियान्वयन को दर्शाया गया।

शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई गई टैब के माध्यम से भी विद्यार्थियों के हितार्थ अनेक शैक्षणिक ऐप्स को दिखाया गया।

यह कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य श्री सुशील कुमार कण्व की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

टैक स्किल क्लब के प्राध्यापक सदस्यों व नोडल अधिकारी श्रीमती भावना प्राध्यापिका अंग्रेज़ी ने इस कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई व विद्यार्थियों से अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई।

इस अवसर पर विद्यालय की लगभग सभी कक्षाओं ने इस डिजिटल मेले का भ्रमण किया व अन्य उपयोगी जानकारियाँ ग्रहण की।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com