Faridabad NCR
जम्मू एवं कश्मीर के अधिकारियों ने किया स्किल यूनिवर्सिटी के मॉडल का अध्ययन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : जम्मू एवं कश्मीर में स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना के उद्देश्य से मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पहुंचा। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने जम्मू एवं कश्मीर के अधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके साथ कौशल विश्वविद्यालय के मॉडल पर विस्तार से चर्चा की। इससे पूर्व कुलपति डॉ. राज नेहरू जम्मू एवं कश्मीर के मुख्य सचिव अटल दुल्लू के साथ भी परामर्शी बैठक कर उन्हें कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना के संदर्भ में सुझाव दे चुके हैं। इस योजना को धरातल पर लाने के मकसद से अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के मॉडल का अध्ययन करने पहुंचा है। इसमें जम्मू एवं कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कौशल विकास के निदेशक सुदर्शन कुमार, कौशल विकास के संयुक्त निदेशक फारूक अहमद खान, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक किश्तवाड़ के प्रिंसिपल मेहमूद अहमद खान, कौशल विकास विभाग के सहायक निदेशक रवि गुप्ता और गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक अनंतनाग के लेक्चरर शकील अहमद डार शामिल हैं।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा की अगुवाई में विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने उच्च शिक्षा में स्किल एजुकेशन मॉडल के विभिन्न आयामों पर अपनी प्रेजेन्टेशन दी। प्रोफेसर ज्योति राणा ने विश्वविद्यालय के ढांचागत विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने उच्च शिक्षा में कौशल के मॉडल पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के डायरेक्टर डॉ. मनी कंवर सिंह, प्रोफेसर कुलवंत सिंह, प्रोफेसर ए के वातल, प्रोफेसर जॉय कुरियाकोजे, डॉ. संजय सिंह राठौर, संयुक्त निदेशक शिखा गुप्ता और वेब एडमिनिस्ट्रेशन प्रवीण आर्य ने अपने-अपने विभागों की प्रेजेंटेशन दी।
जम्मू एवं कश्मीर के अधिकारी विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित देश के पहले इनोवेटिव स्किल स्कूल को देखने पहुंचे। प्राचार्य डॉ. जलबीर सिंह ने उन्हें स्कूल के मॉडल के बारे में बताया। अधिकारियों ने विद्यार्थियों के साथ भी बातचीत की। उन्होंने कंस्ट्रक्शन स्किल एकेडमी का दौरा किया और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में विभिन्न विश्वस्तरीय लैब देख प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने विश्व स्तरीय खेल परिसर का भी अवलोकन किया।
इंडस्ट्री इंटीग्रेशन सैल के उप निदेशक अमीष अमेया ने जम्मू एवं कश्मीर के अधिकारियों को ऑटोलेक और जायेम इंडस्ट्री का भ्रमण करवाया। कश्मीरी मेहमानों के स्वागत में विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
जम्मू एवं कश्मीर कौशल विकास के निदेशक सुदर्शन कुमार ने कहा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने स्किल यूनिवर्सिटी का एक आदर्श मॉडल देश के सामने रखा है। यह जम्मू एवं कश्मीर में स्किल यूनिवर्सिटी स्थापित करने में रोड मैप का काम करेगा। इसी मॉडल पर जल्दी ही वहां विश्वविद्यालय की स्थापना का कार्य शुरू होगा। इससे जम्मू एवं कश्मीर के लाखों युवाओं के लिए कौशल विकास की राह आसान होगी।
कुलपति डॉ. राज नेहरू ने जम्मू एवं कश्मीर में कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है।
तेलंगाना की एसवीएसयू के मॉडल पर यूनिवर्सिटी बनने की घोषणा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री रेवंथ रेड्डी ने तेलंगाना स्किल यनिवर्सिटी बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने अपनी घोषणा में कहा कि हरियाणा की श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के मॉडल पर तेलंगाना स्किल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। इससे पूर्व तेलंगाना सरकार के अधिकारियों ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का भ्रमण किया था। तेलंगाना सरकार इसी मॉडल को अपना रही है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू में इस पर प्रसन्नता व्यक्त की है।