Faridabad NCR
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा जन्माष्टमी पर्व : डॉ राजेश भाटिया

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्किट नंबर एक में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई है। इसी कड़ी में मंगलवार को बांस काटकर जन्माष्टमी पर्व का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रुप में फरीदाबाद की मेयर प्रवीण बत्रा जोशी व भाजपा नेता संदीप जोशी ने शमिल हुए। मंदिर के प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने मेयर प्रवीण जोशी व संदीप जोशी का मंदिर प्रांगण में पधारने पर फूलों का बुक्के भेंट कर स्वागत किया तत्पश्चात मेयर प्रवीण जोशी, संदीप जोशी व् संस्था के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया ने पूजा-अर्चना के उपरान्त बांस काटकर जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों का शुभारम्भ किया। इस मौके पर मेयर प्रवीण जोशी ने कहा कि, जन्माष्टमी पर्व हिन्दू समाज का मुख्य त्यौहार है, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को समूचे विश्व के मंदिरों में विशेष तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर, सनातन धर्म की प्रथा को बखूबी आगे बढ़ा रहा है और प्रत्येक त्यौहार धूमधाम से मनाता है। उन्होंने इसके लिए मंदिर कमेटी के सदस्यों की जमकर प्रशंसा की और जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों की संपूर्ण जानकारी भी ली। इस मौके पर संस्था प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने कहा कि, जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए मंदिर कमेटी के सभी सदस्य तत्परता से जुटे है। मंदिर द्वारा संचालित डॉ. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कायकर्म व् मनमोहक झांकियां प्रस्तुत जाएगी और मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जाएगा और विशेष पूजा-अर्चना भी होगी। डॉ राजेश भाटिया ने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियां ना हो, इसके लिए मंदिर कमेटी द्वारा उचित प्रबंध किए जाएंगे। इस दौरान मंदिर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी इस पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए अपने मत दिए। इस मौके पर पार्षद हरी किशन गिरोटी, पार्षद मनोज नासवा, रोहित भाटिया, संजय अरोड़ा, बंसी लाल कुकरेजा, राकेश भाटिया, संजीव ग्रोवर, कैलाश गुगलानी, राजू भाटिया, श्याम बांगा, कालू चौधरी, राजेंदर भाटिया, सुन्दर मल्होत्रा, वेद भाटिया, संजय भाटिया, सुरेन्दर गेरा, आनंद कांत भाटिया, आई पी जैन, भूपेश जोशी, तरुण भाटिया, विजय शर्मा, सरदार बलजीत सिंह, रवि नागपाल, इशांत कथूरिया, सरदार अमरजीत सिंह भाटिया, इन्द्र चावला, हरीश भाटिया, सौरभ भाटिया, रिंकल भाटिया, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, अमित नरूला, कमल कपूर, आशीष अरोड़ा, आशीष भाटिया, जितिन गाँधी, अनिल चावला, प्रदीप लखानी, भारत कपूर, रविन्द्र गुलाटी, सत्यम अरोड़ा, अरविन्द शर्मा, राजीव पंवार, प्रेम बब्बर, अजय शर्मा, पंकज अरोड़ा, सौरभ रतड़ा, मुकुल कपूर, परिन अरोड़ा(पर्व), वीरेन्द्र सिंह व् अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे