Faridabad NCR
पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को जाट समाज ने दी श्रद्धांजलि
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पूर्व मुख्यमंत्री स्व.ओमप्रकाश चौटाला को आज सैक्टर-16 स्थित किसान भवन में जाट समाज फरीदाबाद की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने एक मिनट का मौन रखकर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत आत्मा की शांति हेतू गायत्री मंत्र और शांति पाठ का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जाट समाज के प्रधान जेपीएस सांगवान ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला ने स्वच्छ राजनीति के साथ-साथ हमेशा गरीब, मजदूर एवं कमेरे वर्ग के लिए संघर्ष किया। अपने पिता चौ. देवीलाल के पदचिन्हों पर चलकर उन्होंने राजनीति में नए आयाम स्थापित किए। संस्था के महासचिव एवं सीडब्ल्यूसी के पूर्व चेयरमैन एच.एस. मलिक ने कहा कि स्व. ओमप्रकाश चौटाला किसान परिवार से जुड़े थे। उन्होंने हमेशा किसानों की हिमायत की और किसानों की उन्नति के लिए वह संर्घष करते रहे। ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा की मुख्यमंत्री पद की 5 बार शपथ ली और प्रदेश को बुलंदियों पर पहुंचाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला की कुछ नीतियां आज भी हरियाणा प्रदेश में लोगों को सहुलियतें प्रदान कर रही हैं। इस अवसर पर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आर.एस. दहिया, आर.एस. राणा, एच.एस. ढिल्लो, रमेश चौधरी, सूरजमल, बलजीत, जितेंद्र चौधरी, दरयाब सिंह, फूलसिंह ने भी अपने अपने विचार और अनुभव रखते हुए ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धासुमन अर्पित किए।