Faridabad NCR
जाट समाज ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 27 अप्रैल। जाट समाज फरीदाबाद द्वारा आज सेक्टर 16 स्थित किसान भवन में पिछले दिनों पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संस्था के महासचिव एच एस मलिक ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा किए गए इस घिनौने कृत्य से भारत का हर नागरिक आक्रोशित है। वही दुनिया में भी आतंकवाद के खिलाफ अब आवाज उठने लगी है। उन्होंने कहा कि हर प्राणी और हर धर्म अपने-अपने देश समाज और परिवार में शांति और सद्भाव से रहना चाहता है लेकिन कुछ दहशतगर्द लोग देश का अमन चैन छीनकर आपस में लड़ाने के लिए यह कार्य कर रहे हैं। जिसे भारत देश किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। शिव राम तेवतिया ने कहा कि धर्म के नाम पर आतंकवाद को बढ़ावा देना यह न्याय संगत नहीं है यदि किसी में भारत से बराबरी करने की क्षमता है तो आमने-सामने आकर दो-दो हाथ करें पहलगाव की इस घटना ने हर भारतीय का दिल झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि जाट समाज फरीदाबाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करता है कि ऐसी घटनाएं देश में दोबारा पैदा ना हो और ऐसे लोग देश में आकर ऐसी घिनौनी हरकत न कर सके इसके लिए उन्हें सबक सिखाने हेतु तुरंत कार्रवाई करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अब भारत देश पहले जैसे देशों की तरह नहीं, यदि कोई भी देश ऐसी हरकत करने का प्रयास करेगा तो उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला दुर्भाग्यपूर्ण है। दुख की इस घड़ी में समूचे देश की संवेदनाएं पीडि़त परिवारों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश और पूरी दुनिया इस घटना की निंदा कर रही है। जिस प्रकार से बेकसूर नागरिकों को गोलियों से भूना गया, यह मानवता के ऊपर एक हमला है। इस अवसर पर आर.एस. दहिया, टी.एस. दलाल, आर.एस. राणा, एस.एस. मान, एच.एस. ढिल्लो, रमेश चौधरी, सूरजमल, महेंद्र पहल, बलजीत सिंह, दरयाब सिंह श्योराण, फूल सिंह, रतन सिंह सिवाच, रिटायर्ड आईपीएस श्योराण सहित जाट समाज के अनेक लोगों ने श्रद्धांजलि दी।