Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 8 नवम्बर। नीलम-बाटा रोड़ स्थित डिवाइन चैरिटेबल ब्लड़ बैंक में जय सेवा फाउण्डेशन के संस्थापक एवं समाजसेवी विमल खण्डेलवाल ने थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के साथ अपना जन्मदिवस मनाया। उन्होंने बताया कि समाज के हर व्यक्ति को जन्मदिवस, शादी की सालगिरह जैसे मौकों पर आर्थिक रूप से कमजोर व थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य करना चाहिए। हम सभी को मिलकर समाज में समरसता बनानी चाहिए। जय सेवा फाउण्डेशन का उद्देश्य केवल मानव मात्र की सेवा करना है। इसी कड़ी में आज का यह आयोजन किया गया है। उपहार प्राप्त करते ही बच्चों के चेहरे की मुस्कान देखने लायक थी। अपने जन्म दिवस के अवसर पर हम किसी के चेहरे पर मुस्कान लेकर आते हैं तो उससे बड़ा कोई कार्य नहीं हो सकता!
इसके अलावा आसपास की स्लम बस्तियों में रहने वाले बच्चों को भी खण्डेलवाल ने मिठाई व उपहार भेंट किए।
इस मौके पर जय सेवा फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष मधुसूदन माटोलिया, डिवाईन चैरिटेबल ब्लड़ बैंक से प्राची चण्डक, विपुल गौतम, ब्लड़ मोटीवेटर योगेश सहल रूप रूप से उपस्थित थे।