Faridabad NCR
जज्बा फाउंडेशन द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : ग्राम पंचायत अटाली स्थित राजीव गांधी खेल परिसर में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम नेहरू युवा केंद्र हरियाणा के तत्वावधान में जज्बा फाउंडेशन द्वारा दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय ग्रामीण खेल महोत्सव खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्रामीण युवाओं में खेलों के प्रति रुझान को बढ़ावा देने हेतु किया गया।
इस अवसर पर जज्बा फाउंडेशन के चेयरमैन हिमांशु भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण खेल महोत्सव का मुख्य उद्दश्य युवाओं में खेलो के प्रति रुझान को बढ़ावा देने के साथ उनकी प्रतिभा को खोज उस प्रतिभा को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक लेकर जाने से है। इस खेल महोत्सव के दौरान वॉलेबल, फोटबॉल, एथलेटिक्स, 100, 400, 600 मीटर का आयोजन किया गया है। जिसमे कपिल (प्रथम), तरुण (द्वितीय), व चंदरपाल (तृतीय) स्थान पर दौड़ में रहे, वही वॉलीबॉल में प्रथम स्थान पर अरुआ की टीम व द्वितीय स्थान पर अटाली की टीम रही, इसके अलावा फुटबॉल में प्रथम दीघोट की टीम रही और द्वितीय स्थान पर चंदीला बड़ोली की टीम ने स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ दुर्गेश शर्मा (वरिष्ठ समाज सेवी) रहे, डॉ दुर्गेश द्वारा युवा को सम्भोदित करते हुए जानकारी देते हुए बताया गया कि इस प्रकार खेल आयोजन के द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम:- युवा फिट तो राष्ट्र फीट, फिट इंडिया और आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव को लेकर इस कार्यक्रम की अहमियत और भी बढ़ गई हैंl
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप जिला खेल अधिकारी, कोच कुलदीप, जिला युवा अधिकारी रवींद्र मोहन, स्वमं सेवक राहुल वर्मा, गौरव ठाकुर, जसवन्त पंवार, पवन, लालू, व समस्त ग्राम पंचायत के युवाओं व बुजुर्गो का योगदान रहा।