Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने विजुअल कम्युनिकेशन एवं मल्टीमीडिया टेक्नोलाॅजी में बीएससी की शुरूआत की
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 9 जून। विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्मों के लिए उच्च गुणवत्ता के विजुअल कंटेंट की बढ़ती मांग के दृष्टिगत जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने नये सत्र से विजुअल कम्युनिकेशन एवं मल्टीमीडिया टेक्नोलाॅजी में बीएससी डिग्री पाठ्यक्रम की शुरूआत की है। पाठ्यक्रम को संचार और मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप 30 सीटों के साथ शुरू किया जा रहा है।
संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह पाठ्यक्रम ग्राफिक डिजाइन, टाइपोग्राफी, फोटोग्राफी और चित्र सज्जा सहित विजुअल कम्युनिकेशन के अध्ययन पर केंद्रित है। पाठ्यक्रम से जुड़ने वाले छात्रों को विभिन्न माध्यमों से प्रभावी विजुअल कंटेंट बनाना तथा संप्रेषित करना सीख सकेंगे। पाठ्यक्रम में छात्रों को स्टूडियो कक्षाओं, कार्यशालाओं और इंटर्नशिप सहित सीखने के कई अवसर प्राप्त होंगे तथा उन्हें अत्याधुनिक सुविधाओं और उपकरणों जैसे कि ऑटोडेस्क माया, ब्लेंडर, पेंसिल 2डी, एडोब एनिमेट आदि जैसे डिजाइन और एनिमेशन सॉफ्टवेयर, डिजिटल कैमरा, अत्याधुनिक मीडिया स्टूडियो में सीखने का अवसर मिलेगा।
विजुअल कम्युनिकेशन के साथ-साथ पाठ्यक्रम में मल्टीमीडिया तकनीकों को भी शामिल किया गया है, जिसमें वेब डिजाइन, एनीमेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन शामिल हैं। पाठ्यक्रम में छात्र आकर्षक मल्टीमीडिया कंटेंट बनाने के लिए छात्रों को नवीनतम सॉफ्टवेयर और टूल का उपयोग भी सीखेंगे। पाठ्यक्रम को ब्रांडिंग, विज्ञापन, मार्केटिंग जैसे विषयों को कवर करने के साथ उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।
पाठ्यक्रम के पूरा होने के बाद, छात्र एनीमेशन एवं ग्राफिक्स, गेमिंग, विज्ञापन, मार्केटिंग, पब्लिकेशन, वेब डिजाइन, मल्टीमीडिया प्रोडक्शन और फिल्म निर्माण सहित विभिन्न उद्योगों में करियर बनाने में सक्षम होंगे। वे ग्राफिक डिजाइनर, वेब डेवलपर, मल्टीमीडिया विशेषज्ञ, कला निर्देशक, एनिमेटर और 3डी संपादक के रूप में भी काम कर सकते हैं।
विजुअल कम्युनिकेशन एवं मल्टीमीडिया टेक्नोलाॅजी में बीएससी के अलावा विश्वविद्यालय के संचार और मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग में अन्य पाठ्यक्रमों के लिए दाखिले की पेशकश की जा रही है, जिसमें बी.ए. (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन), बैचलर ऑफ सोशल वर्क और एम.ए. (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) शामिल है। दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून 2023 है।