Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने विदेशी छात्रों के लिए सूचना विवरणिका जारी की
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 जुलाई। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने आज विदेशी छात्रों के लिए सूचना विवरणिका जारी की। विश्वविद्यालय द्वारा विदेशी छात्र श्रेणी के अंतर्गत इंजीनियरिंग, विज्ञान, पत्रकारिता और प्रबंधन सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विदेशी छात्र श्रेणी के अंतर्गत 7 अगस्त, 2023 तक आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
सूचना विवरणिका का विमोचन कुलपति प्रो. एस.के. तोमर ने अंतरराष्ट्रीय मामले प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. एस. के. गर्ग, डीन (इंस्टीट्यूशन्स) प्रो. संदीप ग्रोवर, डीन (अकादमिक मामले) प्रो. आशुतोष दीक्षित, निदेशक अंतर्राष्ट्रीय मामले डॉ. शिल्पा सेठी, निदेशक (एडमिशन) प्रो. आशुतोष निगम, उप निदेशक डॉ. राजीव साहा, डाॅ पवन सिंह और अकादमिक एवं अंतरराष्ट्रीय मामलों के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कुलपति ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अंतर्राष्ट्रीय मामले प्रकोष्ठ के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रयासरत है तथा विश्वविद्यालय को सांस्कृतिक विविधता का केन्द्र बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की मेजबानी के लिए तैयार है जोकि आगे चलकर विश्वविद्यालय के अकादमिक वातावरण को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं।
डीन अकादमिक मामले प्रो. आशुतोष दीक्षित ने बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा एनईपी-2020 के प्रावधानों के अनुरूप तीन और चार वर्षीय स्नातक डिग्री प्रोग्राम की शुरूआत की गई है, जिससे विद्यार्थियों को मुख्य डिग्री के साथ-साथ चुनिंदा विषयों में माइनर डिग्री करने तथा मल्टीपल एंट्री व एग्जिट विकल्पों की सुविधा मिलेगी। यह प्रावधान विदेशी छात्र श्रेणी के अंतर्गत दाखिल छात्रों पर भी लागू होंगे।
डॉ. शिल्पा सेठी ने कुलपति को अवगत कराया कि विश्वविद्यालय को विदेशी छात्रों से विशेष रूप से ओवरसीज सिटीजन आफ इंडिया (ओसीआई) और खाड़ी देशों में भारतीय कामगारों के बच्चों की श्रेणी दाखिले को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। उन्होंने बताया कि इस श्रेणी में छात्र पहले भी दाखिला ले चुके है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग में विदेशी श्रेणी के लिए 15 प्रतिशत सीटों का प्रावधान किया है, जिसमें एआईसीटीई दिशानिर्देशों के अनुसार 5 प्रतिशत सीटें ओसीआई और खाड़ी देशों में भारतीय कामगारों के बच्चों के लिए आरक्षित हैं।
विदेशी राष्ट्र की श्रेणी में दाखिला के लिए पात्रता के बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के उप निदेशक डॉ. राजीव साहा ने बताया कि भारत के अलावा किसी अन्य देश का वैध पासपोर्ट और नागरिकता रखने वाला उम्मीदवार अथवा ओवरसीज सिटीजन आफ इंडिया (ओसीआई) अथवा खाड़ी देशों में भारतीय श्रमिकों के बच्चे दाखिले के लिए पात्र है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एआईसीटीई के दिशानिर्देशों के अनुसार प्रवासी भारतीय (एनआरआई) तथा ऐसे भारतीय नागरिक जिन्होंने योग्यता परीक्षा किसी अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड या विदेशी विश्वविद्यालय से की है, विदेशी राष्ट्र की श्रेणी के अंतर्गत दाखिले के पात्र नहीं है।
डाॅ साहा ने बताया कि विश्वविद्यालय में किसी भी पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाले विदेशी उम्मीदवार को वैध स्टूडेंट वीजा या रिसर्च वीजा प्राप्त करना होगा और मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, जिसके बिना दाखिला नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि विदेशी विद्यार्थियों का दाखिला योग्यता परीक्षा की मेरिट के आधार पर किया जायेगा और इसके लिए अलग से कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जायेगी।
अंतर्राष्ट्रीय मामले प्रकोष्ठ की सदस्य डाॅ ममता कथूरिया ने बताया कि बताया कि इच्छुक विद्यार्थी पाठ्यक्रम, सीटों की संख्या, दाखिला मानदंड इत्यादि की जानकारी वेबसाइट https://jcboseust.ac.in पर उपलब्ध विवरणिका से प्राप्त कर सकते है तथा 7 अगस्त, 2023 तक आनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके अलावा, विद्यार्थी ia@jcboseust.ac.in पर अथवा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मामलों के प्रकोष्ठ के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सकते हैं।