Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर प्रतिष्ठित आईएपीएस फ़ेलोशिप से सम्मानित
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 23 जुलाई। प्रसिद्ध गणितज्ञ और जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर को इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ फिजिकल साइंसेज (आईएपीएस), प्रयागराज द्वारा गणित के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित आईएपीएस फेलोशिप पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
प्रोफेसर तोमर को 21 से 23 जुलाई, 2023 तक देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित की जा रही इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ फिजिकल साइंसेज के 29वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान आईएपीएस फेलोशिप पुरस्कार प्रदान किया गया।
एक शिक्षाविद् और शोधकर्ता के रूप में प्रो. तोमर का करियर 34 वर्षों से अधिक का है। उत्साही शोधकर्ता प्रो. तोमर अपने शोध कार्यों के लिए जाने जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित शोध पत्रिकाओं में उनके 128 से अधिक शोध पत्र प्रकाशन हैं, और उन्होंने अपने शोध क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों पर देश और विदेश में 150 से अधिक व्याख्यान दिए हैं। इसके अतिरिक्त, वे ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ वाइस-चांसलर्स एंड एकेडमिशियन, नई दिल्ली का वाइस-प्रेसिडेंट है। वह नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस, इंडिया के फेलो भी हैं, और उन्हें भारतीय गणितीय सोसायटी द्वारा पीएल भटनागर पुरस्कार व्याख्यान से सम्मानित किया जा चुका है।
इसके अलावा, प्रो. तोमर द्वारा समाज के सभी वर्गों विशेषकर बच्चों में विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 2016 में चंडीगढ़ विज्ञान परिषद की स्थापना की जोकि विज्ञान के महत्व के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संस्था विज्ञान भारती का हिस्सा है।
आईएपीएस फ़ेलोशिप पुरस्कार प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर की उल्लेखनीय उपलब्धियों और गणित के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान का प्रमाण है।