Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय 16 सितम्बर को मनायेगा 54वां स्थापना दिवस
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 सितंबर। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद 16 सितंबर, 2022 को अपना 54वां स्थापना दिवस मनाएगा और छात्रों, कर्मचारियों और पूर्व छात्रों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों पर सम्मानित करेगा।
हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. बी.के. कुठियाला विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में होने वाले स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे, जबकि जाने-माने शिक्षाविद् और गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के संस्थापक कुलपति डॉ. के.एल. जौहर और सीएसआईआर के पूर्व निदेशक डॉ. गिरीश साहनी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर करेंगे।
इस अवसर को चिह्नित करने के लिए डीन स्टूडेंट वेलफेयर के कार्यालय द्वारा विभिन्न गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गई है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय में 25 साल की सेवा पूरी करने वाले स्टाफ सदस्यों को विश्वविद्यालय सम्मानित किया जायेगा। साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले छात्रों तथा विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग स्थापना दिवस पर अपने न्यूजलेटर ‘संचार’ का एक विशेष संस्करण निकाल रहा है, जो कार्यक्रम के दौरान जारी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जे.सी. विश्वविद्यालय जोकि वर्ष 1969 में एक इंडो-जर्मन डिप्लोमा संस्थान के रूप में अस्तित्व में आया था, को पहले वाईएमसीए इंस्टीट्यूट संस्थान के रूप में जाना जाता था। इस इंजीनियरिंग संस्थान को वर्ष 2009 में राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय के स्तर पर अपग्रेड कर दिया गया था। इस तरह विश्वविद्यालय ने एक संस्थान के रूप में अपने 53 वर्ष और एक विश्वविद्यालय 13 वर्ष पूरे कर लिये है।