Connect with us

Faridabad NCR

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य जागरुकता सत्र का आयोजन

Published

on

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 दिसंबर। स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूकता लाने करने के उद्देश्य से जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के चिकित्सा केन्द्र द्वारा फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, फरीदाबाद के सहयोग से एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों पर स्वास्थ्य जागरूकता वार्ता और प्राथमिक चिकित्सा और बुनियादी जीवन समर्थन प्रशिक्षण पर एक सत्र आयोजित किया गया, जिसका विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और छात्रों के लाभ उठाया। सत्र की अध्यक्षता डीन (इंस्टीट्यूशन) प्रो. संदीप ग्रोवर ने की तथा सत्र का संचालन विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकुर शर्मा द्वारा किया गया।
सत्र के दौरान लेप्रोस्कोपिक और बेरियाट्रिक सर्जन डॉ बी.डी. पाठक ने मोटापे से होने वाली बीमारियों तथा इसके उपचार और रोकथाम पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर मोटापे से बचा जा सकता है। प्रिंसिपल कार्डियोलॉजी कंसल्टेंट डॉ. कमल गुप्ता ने जीवनशैली प्रबंधन में बदलाव और मानव शरीर पर इसके प्रभावों पर चर्चा की। उन्होंने स्वस्थ जीवन जीने के लिए पौष्टिक आहार और नियमित व्यायाम पर बल दिया। उन्होंने स्वस्थ जीवन शैली के लिए उपयोगी टिप्स भी दिए।
जनरल फिजिशियन डॉ. सुप्रदीप घोष द्वारा प्राथमिक चिकित्सा और बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण पर सत्र का संचालन किया। उन्होंने विद्यार्थियों और कर्मचारियों को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा और बीएलएस पर विद्यार्थियों की जागरूकता का मूल्यांकन भी किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अंकुर शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com