Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के मीडिया स्टूडेंट्स ने शुरू किया साप्ताहिक न्यूज बुलेटिन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 अप्रैल। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलाॅजी विभाग ने आज विश्वविद्यालय से संबंधित समाचारों के लिए अपना साप्ताहिक वेब-न्यूज बुलेटिन लॉन्च किया। साथ ही, विभाग ने ‘संचार’ स्टूडेंट चैप्टर के नए सदस्यों के लिए एक इंडक्शन समारोह का आयोजन किया। ‘संचार’ स्टूडेंट चैप्टर विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए विभाग की एक पहल है।
वेब-न्यूज बुलेटिन को औपचारिक रूप से कुलपति प्रो एस.के. तोमर द्वारा लॉन्च किया गया। इस अवसर पर लिबरल आर्ट्स एंड मीडिया स्टडीज के डीन प्रो. अतुल मिश्रा, विभागाध्यक्ष डॉ. पवन सिंह मलिक, विभाग के फैकल्टी सदस्य और तकनीकी कर्मचारी भी मौजूद थे।
विभागाध्यक्ष डॉ. मलिक ने कुलपति को अवगत कराया कि महर्षि नारद सेंटर फॉर मीडिया रिसर्च एंड प्रोडक्शन में छात्रों द्वारा वेब-न्यूज बुलेटिन की सामग्री तैयार की गई है और बुलेटिन में विश्वविद्यालय केंद्रित गतिविधियों को शामिल किया गया है। समाचार-बुलेटिन को विभाग के साथ-साथ विश्वविद्यालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वेब-कास्ट भी किया जाएगा। विभाग इस बुलेटिन को नियमित रूप से जारी करेगा।
इस अवसर पर बोलते हुए कुलपति तोमर ने छात्रों के प्रयासों, उनकी कड़ी मेहनत तथा मीडिया के छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा की गई पहल की सराहना की। प्रो. तोमर ने मीडिया के छात्रों को सुझाव दिया कि वे इस बुलेटिन रोचक एवं सूचनात्मक बनाये तथा इसमें छात्रों को लाभान्वित करने वाली विश्वविद्यालय की विभिन्न योजनाओं और पहलों से संबंधित समाचार प्रस्तुत करें तथा जागरूकता लाने का काम करें। कुलपति ने ‘संचार’ से जुड़े नये छात्रों को सदस्यता कार्ड भेंट किया और उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी।