Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में महिला स्वास्थ्य समस्याओं पर जांच शिविर का आयोजन किया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 2 फरवरी। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा भारत विकास परिषद (बीवीपी), फरीदाबाद के अंतर्गत डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र के सहयोग से आज महिला स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय के चिकित्सा केंद्र द्वारा किया गया।
डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने विश्वविद्यालय चिकित्सा केंद्र के सहयोग से छात्राओं और महिला कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर के दौरान छात्राओं के हीमोग्लोबिन की जांच की गई। शिविर में 200 से अधिक छात्राओं तथा फैकल्टी सदस्यों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच सुविधा का लाभ उठाया।
कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने शिविर का जायजा लिया और स्टाफ व विद्यार्थियों को स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर विद्यार्थियों और कर्मचारियों के बीच जागरूकता लाने के लिए आयोजकों द्वारा की जा रही पहल की भी सराहना की। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकुर शर्मा व भारत विकास परिषद के अधिकारी भी उपस्थित थे।