Faridabad NCR
जीवन जोत कौर ने राष्ट्रीय किक बाक्सिंग टूर्नामैंट में जीता स्वर्ण पदक, विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद में सामाजिक संगठन ने किया अभिनंदन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 अगस्त। फरीदाबाद की बेटी जीवन जोत कौर ने तामिलनाडु चेन्नई में आयोजित नेशनल किक बाक्सिंग टूर्नामैंट में 65 किलोग्राम की श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता है। इस अवसर पर सामाजिक संगठनों एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वह बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा और ओ पी वर्मा, जगजीत कौर पन्नू द्वारा जीवन ज्योत कौर के घर जाकर पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी और अपना आशीर्वाद दिया। वही जीवन ज्योत कौर इस उपलब्धि पर एक रोड शो का आयोजन भी किया गया जो पांच नंबर उनके घर से शुरू होकर सिंह सभा गुरुद्वारा होते हुए पांच नंबर के मुख्य बाजार तक निकाला गया जिसमें 5 नंबर मार्केट के गणमान्य व्यक्ति एवं गुरुद्वारा और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भी जीवन ज्योत कोर का स्वागत किया गया व वाको प्रेसिडेंट संतोष कुमार अग्रवाल ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लाए ऐसा आशीर्वाद दिया। वही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप कुमार एशियन गेम प्रतियोगिता के लिए कोच नियुक्त किए गए हैं किए गए हैं
जैसा की टूर्नामैंट में देशभर से विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी शामिल हुए। नेहरू इंडोर स्टेडियम तामिलनाडु में आयोजित फाइनल मुकाबले में जीवन जोत कौर ने स्वर्ण पदक जीतकर न केवल फरीदाबाद बल्कि हरियाणा का नाम रोशन किया। जीवन जोत कौर फरीदाबाद निवासी सरदारनी इंद्रजीत कौर व सरदार परमजीत सिंह की सुपुत्री हैं।
खेल के साथ-साथ शिक्षा में भी अव्वल जीवन जौत कौर स्नातक हैं और इससे पहले भी वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीती चुकी हैं। हाल ही में उजेबिकस्तान में हुई प्रतियोगिता में जीवन जोत कौर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
इधर दूसरी ओर जीवन जोत कौर द्वारा स्वर्ण पदक जीतने पर फरीदाबाद के सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने सुखद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे महिला साशक्तिकरण की ओर एक नया कदम बताया है।
पंजाबी सेवादल फरीदाबाद के उपप्रधान स० दलजीत सिंह सब्बरवाल, हरभजन सिंह व काले सिंह सलूजा तथा महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन आशीष अरोड़ा ने भी जीवन जोत कौर द्वारा जीते गये गोल्ड मैडल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे एक बड़ी उपलब्धि करार दिया है।