Faridabad NCR
जेजेपी नेता अजय भड़ाना ने समर्थकों सहित थामा कांग्रेस का दामन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : इनेलो की टिकट पर पूर्व में बडखल क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ चुके जेजेपी के बडखल हल्का अध्यक्ष अजय भड़ाना ने अपने सैकड़ों साथियों सहित कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय पर उन्हें कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान ने पार्टी का पटका पहनाकर कांग्रेस में शामिल किया और उन्हें पूरा मान सम्मान दिए जाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर मुख्य रुप से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्र्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, बडखल क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह, मार्किट कमेटी सोहना के पूर्व चेयरमैन चौ. शैलेष खटाना, निवर्तमान पार्षद राकेश भड़ाना मौजूद थे। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस की आंधी चल रही है, भाजपा सरकार ने दस सालों में हरियाणा को विकास की दौड़ से बाहर कर दिया है, शहरी क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र, हर जगह लोग मूलभूत सुविधाओं को लेकर तरस रहे है, इस सरकार ने लोगों को भ्रष्टाचार और महंगाई की सौगात दी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा चुनावों को लेकर वह जी जान से जुट जाए ताकि इन चुनावों में इस जनविरोधी सरकार को सत्ता से उखाड़ा जा सके। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान ने कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान मिलता है, जबकि भाजपा पार्टी में कार्यकर्ताओं का शोषण होता है, यही कारण है कि आज पूरे प्रदेश में जगह-जगह विभिन्न दलों व पार्टियों से लोग कांग्रेस की नीतियों में अपनी आस्था जता रहे है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने कहा कि अजय भड़ाना एक कर्मठ और जुझारू युवा नेता है और उनके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से बडखल क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी और मजबूत होगी, उन्होंने अजय भड़ाना और उनकी पूरी टीम का कांग्रेस परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया। अजय भड़ाना के साथ जेजेपी खेल प्रकोष्ठ के बडखल हल्का अध्यक्ष राहुल भड़ाना, उपाध्यक्ष उदयवीर भड़ाना, चरणजीत सिंह, रविन्द्र चौहान, पंकज चौधरी, जिला सचिव अजीत कुमार, हल्का महासचिव रोहित भड़ाना, नीरज भड़ाना, हल्का महासचिव कमल कुमार, मनोज सिंह, पप्पू, हल्का सचिव अनुज शर्मा, मनोज सिंह, रविन्द्र सिंह, सूरज शर्मा, दीपक शर्मा, तनवीर अहमद, सन्नी भड़ाना, युवा जिला महासचिव विक्की भड़ाना, नवीन शर्मा, अनन्जय शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ प्रिंस, सन्नी प्रधान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अब्दुल, महासचिव अहमद अली आदि अनेकों कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पर एसबी यादव, गौरीशंकर, पप्पू, शिवकुमार आदि मौजूद थे।